22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलर व दवा दुकानदार से मांगी एक लाख की रंगदारी

लाल सलाम लिख धमकी भरे पत्र को फेंक दिया था दुकान में कंकड़बाग थाने में दोनों दुकानदारों ने दर्ज करायी प्राथमिकी पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पृथ्वीपुर इलाके में स्वर्ण व्यवसायी व दवा दुकानदार से एक-एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने पत्र के माध्यम से […]

लाल सलाम लिख धमकी भरे पत्र को फेंक दिया था दुकान में
कंकड़बाग थाने में दोनों दुकानदारों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पृथ्वीपुर इलाके में स्वर्ण व्यवसायी व दवा दुकानदार से एक-एक लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. इस धमकी भरे पत्र के आने के बाद दोनों दुकानदार दहशत में हैं और यदा-कदा अपनी दुकानों को को खोल रहे है. खास बात यह है कि उस पत्र में लाल सलाम भी लिखा हुआ है. इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने कंकड़बाग थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
पुलिस भी धमकी भरे पत्र में लाल सलाम लिखे होने के कारण हैरान हैं, क्योंकि अभी तक नक्सलियों की तरह शहर के अंदर इस प्रकार की धमकी पहले नहीं दी गयी थी. इसके कारण पुलिस को पूरा शक है कि इस मामले में स्थानीय अपराधियों का हाथ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस उसके गिरेबान तक जल्द ही पहुंच जायेगी. इस संबंध में एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और शक के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
दुकान खोली, तो मिला धमकी भरा पत्र
चिरैयाटांड पृथ्वीपुर इलाके में स्थित निर्मल कला मंदिर स्वर्ण दुकान व दवा दुकान किरण मेडिको के दुकानदार से रंगदारी मांगी गयी है. स्वर्ण दुकानदार कमलेश कुमार ने जैसे ही अपनी दुकान को खोला, वैसे ही उन्हें धमकी भरा पत्र मिला. पढ़ने पर वह स्तब्ब्ध रह गये, क्योंकि उसमें लाल सलाम लिख कर एक लाख की रंगदारी मांगी गयी थी और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गयी थी. इसी प्रकार किरण मेडिको के दुकानदार कुमुद रंजन ने भी जब अपनी दुकान खोली, तो उन्हें भी ऐसा ही धमकी भरा अंदर में फेंका हुआ मिला. किसी ने दुकान बंद होने की स्थिति में शटर के अंदर से डाल दिया था.
इधर रंगदारी मांगे जाने के मामले में आठ अपराधी पकड़ाये
पटना : एशियन पेंट्स के रिटेलर व मगध इंटरप्राइजेज के मालिक नवीन कुमार से 14 नवंबर को एक लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आठ अपराधियों को पकड़ लिया और उन लोगों के पास से एक रेगुलर राइफल, चार पिस्टल, एक रिवाल्वर, छह मैगजीन व 47 कारतूस बरामद किये गये हैं.
पकड़े गये अपराधियों में गड्डु कुमार (हीराचक, नौबतपुर), पंकज कुमार (बिरला कॉलोनी, फुलवारीशरीफ), डब्लू कुमार उर्फ रोहित (सदिसोपुर, बिहटा), पिंटू कुमार (भगवतीपुर, बिहटा), नेहाल अहमद (काजीटोला, आरा नगर, भोजपुर), नवल किशोर वर्मा (बिहटा) व मुकेश कुमार (लदमा, धनरुआ) शामिल हैं. एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी पश्चिमी राजीव मिश्रा व रूपसपुर थानाध्यक्ष की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें