Advertisement
खरीदे जायेंगे 155 वाहन
निगम बोर्ड की बैठक बिना नोक-झोंक संपन्न, पांच एजेंडों पर सहमति पटना : निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक शांतिपूर्ण रही और इसमें बिना नोक-झोंक के पांच एजेंडों पर सहमित भी बन गयी. एक महत्वपूर्ण फैसले में 155 छोटे वाहनों की खरीद को स्वीकृति दे दी गयी.नगर निगम के चारों अंचल को ट्रैक्टर से […]
निगम बोर्ड की बैठक बिना नोक-झोंक संपन्न, पांच एजेंडों पर सहमति
पटना : निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक शांतिपूर्ण रही और इसमें बिना नोक-झोंक के पांच एजेंडों पर सहमित भी बन गयी. एक महत्वपूर्ण फैसले में 155 छोटे वाहनों की खरीद को स्वीकृति दे दी गयी.नगर निगम के चारों अंचल को ट्रैक्टर से मुक्त करने और गली-मोहल्लों में कचरा उठाव को सुनिश्चित करने के लिए ये वाहन बुडको के माध्यम से खरीदे जायेंगे. ये चार चक्का के छोटे वाहन हैं और इनकी क्षमता 1.2 क्यूबिक है. बैठक में पेंशन योजना से वंचित कर्मचारियों को भी पेंशन देने के प्रस्ताव को बोर्ड ने स्वीकृति दी.
ठेले के साथ मजदूरों की संख्या भी बढ़े
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर अफजल इमाम ने वार्ड स्तर पर 10-10 ठेला खरीदने का प्रस्ताव सदन के समक्ष पेश किया. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में कई संकीर्ण गलियां हैं, जहां छोटे वाहन भी नहीं पहुंच सकते हैं. कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि पूर्व में भी पांच-पांच ठेला खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. लेकिन, वार्ड में सिर्फ दो ठेले ही मिले.
जवाब में अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि इसकी जांच कर बोर्ड की अगली बैठक में रिपोर्ट पेश की जायेगी. बैठक में सफाई मजदूरों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की गयी. इस पर नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि वार्ड स्तर पर मजदूरों की सूची और आवश्यकता को लेकर रिपोर्ट तैयार है. इस पर स्थायी समिति में फैसला होना है.
योजनाओं की जानकारी देने के लिए होगी बैठक
निगम क्षेत्र में राजीव गांधी आवास योजना के तहत पक्का घर मुहैया कराने के लिए पीएमयू को लेकर एजेंसी चयनित करने को निगम बोर्ड ने स्वीकृति दे दी. मेयर ने कहा कि निगम क्षेत्र में राज्य व केंद्र सरकार की कई योजनाएं चल रही है.
पार्षदों को सभी योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें प्रधान सचिव को भी जायेगा.
सुस्त हैं कार्यपालक पदाधिकारी’
वार्ड पार्षद सीता सिन्हा ने पटना सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार पर सुस्त होने और समय पर काम न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर 60-60 बल्ब लगाने की योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन उनके वार्ड में 15-20 बल्ब ही लगाये गये. वहीं, पिछले वर्ष नाला उड़ाही कार्य में लगे मजदूरों को अब तक मजदूरी नहीं दी गयी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वार्डों में बल्ब लगाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
अतिक्रमण हटाने के दौरान होती है अवैध वसूली
वार्ड पार्षद कुमार संजीत ने कहा कि कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अवैध वसूली की जा रही है. ऐसे ही एक अभियान में पैसा देने वाले दो अतिक्रमणकारी दुकानदार को छोड़ दिया गया और अन्य को हटा दिया गया. इस बात पर मेयर ने भी हामी भरी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement