पटना: आरटीपीएस के तहत कई आवेदकों को निर्धारित समय तक सेवा उपलब्ध नहीं करानेवाले तीन बीडीओ से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है.
शुक्रवार को डीएम डॉ एन सरवण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 मई को होनेवाले इंदिरा आवास शिविर, आरटीपीएस व आर्थिक गणना की समीक्षा की गयी. डीएम ने आरटीपीएस में तय सीमा के बाद भी कई आवेदकों को प्रमाणपत्र नहीं उपलब्ध कराने पर फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी व घोसवरी के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा.
लेट पहुंचनेवाले बीडीओ से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी. उन्होंने इंदिरा आवास शिविर के लिए सभी बीडीओ को तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया.