Advertisement
12 हजार से अधिक आबादी, तो नगर पंचायत
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग 12 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायतों को नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने जा रहा है. विभाग को करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों का प्रस्ताव मिला है. उधर, पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग में भी आधे दर्जन पंचायतों द्वारा पंचायत चुनाव नहीं कराने का आवेदन दिया […]
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग 12 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायतों को नगरपालिका क्षेत्र घोषित करने जा रहा है. विभाग को करीब डेढ़ दर्जन पंचायतों का प्रस्ताव मिला है. उधर, पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग में भी आधे दर्जन पंचायतों द्वारा पंचायत चुनाव नहीं कराने का आवेदन दिया गया है.
मोतिहारी जिला के कई पंचायतों के मुखिया द्वारा नगर विकास विभाग के उस पत्र का हवाला दिया गया है, जिसमें 12 हजार से अधिक आबादीवाले पंचायतों को नगर पंचायत के रूप में अधिसूचित करने की दिशा मेंजिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले ही नगरपालिका क्षेत्रों की घोषणा कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस तरह का प्रस्ताव दरभंगा जिला के बिरौली, बहेड़ी, कुशेश्वरस्थान, हायाघाट सहित अन्य पंचायतों का प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हुआ है.
नगर निगम बेगूसराय का मतदान 28 को : नगर निगम बेगूसराय और नगर पंचायत बलिया (बेगूसराय) के आम चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों नगरपालिकाओं के चुनावी कार्यक्रम की तिथि जारी कर दी है. दोनों नगरपालिकाओं की अधिसूचना शनिवार को जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.इन नगर निगम व नगर पंचायत के लिए मतदान 28 फरवरी को कराया जायेगा.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र बेगूसराय का कार्यकाल सात मार्च 2016 है जबकि नगर पंचायत बलिया का कार्यकाल सात अप्रैल 2016 को पूरा हो रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों नगरपालिकाओं की मतदाता सूची 25 जनवरी को प्रकाशित करने का निदेश बेगूसराय के जिला पदाधिकारी को दिया जा चुका है. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से छह फरवरी तक होगी. नामाकन पत्रों की जांच आठ-नौ फरवरी को होगी.
वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकासन नौ फरवरी को किया जायेगा. उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 फरवरी को तीन बजे तक निर्धारित की गयी है. मतदान 28 फरवरी को सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक कराया जायेगा. मतगणना की तिथि तीन मार्च निर्धारित की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement