22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी नीति को मिला लोगों का समर्थन

पटना सिटी : घनी आबादीवाले इलाके आलमगंज में शुक्रवार को फिजां बदली-बदली थी. यहां के आमलोगों ने नीतीश सरकार के पूर्ण शराबबंदी फैसले को पूरी तरह से लागू करने का संकल्प लिया. जुमे की नमाज के बाद इस मुद्दे पर व्यापक जनसमर्थन के लिए आमसभा बुलाने की घोषणा की गयी. मौलाना फजले करीम कासिमी ने […]

पटना सिटी : घनी आबादीवाले इलाके आलमगंज में शुक्रवार को फिजां बदली-बदली थी. यहां के आमलोगों ने नीतीश सरकार के पूर्ण शराबबंदी फैसले को पूरी तरह से लागू करने का संकल्प लिया. जुमे की नमाज के बाद इस मुद्दे पर व्यापक जनसमर्थन के लिए आमसभा बुलाने की घोषणा की गयी.
मौलाना फजले करीम कासिमी ने बताया कि रविवार को आलमगंज के पीरबैश मार्केट मैदान में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आमसभा बुलायी गयी है. इसमें लोगों से अपील की जायेगी कि वे शराब पीना छोड़ दें. इतना ही नहीं शराब की बुराइयों व उससे बरबाद हो रहे घरों की समस्या पर भी चर्चा की जायेगी. इसमें सभी समुदाय के लोगों से समर्थन की अपील की गयी है. वार्ड पार्षद गुलफिशां जबी ने कहा कि आमसभा में मुसलिम महिलाओं की भागीदारी भी रहेगी.
शराब से सबसे ज्यादा प्रताडि़त महिलायें ही रहती हैं. पीते पुरुष हैं लेकिन खामियाजा महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों को उठाना पड़ता है. शराब की लत से पूरा-का-पूरा घर बरबाद हो जाता है. सरफराज आलम, डॉ रेहान गनी व मोहम्मद साहिद सहित तमाम बुद्धिजीवियों ने रविवार को आम सभा में लोगों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें