Advertisement
स्मार्ट सिटी में शामिल होगा भागलपुर
पटना : भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल सकता है. केंद्र ने यह संकेत दिया है कि भागलपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की गुंजाइश अभी बची हुई है. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्य सरकार के 15 अप्रैल तक स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव में संशोधन कर भेजने का निर्देश दिया है. […]
पटना : भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल सकता है. केंद्र ने यह संकेत दिया है कि भागलपुर नगर निगम को स्मार्ट सिटी बनाये जाने की गुंजाइश अभी बची हुई है. केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने राज्य सरकार के 15 अप्रैल तक स्मार्ट सिटी के प्रस्ताव में संशोधन कर भेजने का निर्देश दिया है.
देश में कुल 23 ऐसे शहर हैं, जो स्मार्ट सिटी के चयन में मानकों में मामूली कमी से पीछे छूट गये हैं. इनमें भागलपुर भी शामिल है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने मुख्य सचिव के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राज्य के दो अन्य शहरों मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ का चयन अगले वर्ष किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर दूसरे राउंड की स्मार्ट सिटी के चयन की तैयारी करने का निर्देश मिला है. केंद्र सरकार ने अाश्वासन दिया है कि पहले चरण में 20 शहरों का चयन किया गया है. इसमें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. राज्यों को नये सिरे से इसकी तैयारी करनी चाहिए.
मालूम हो कि राज्य सरकार ने तीन शहरों के नाम स्मार्ट सिटी के लिए प्रस्तावित किये थे. इनमें मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ शामिल हैं. पहले चरण में देश के 20 शहरों का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया है. गुरुवार को इसकी सूची जारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement