Advertisement
नीयत के साथ किस्मत भी हो जाती है खराब
पटना : जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का बस चले, तो बिहार सरकार को वह एक दिन न चलने दें. सुशील मोदी की यदि चलती, तो वह अपने सभी विपक्षी नेताओं को फांसी पर चढ़ा देते. कहते हैं न कि जिसकी नीयत खराब होती […]
पटना : जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी का बस चले, तो बिहार सरकार को वह एक दिन न चलने दें. सुशील मोदी की यदि चलती, तो वह अपने सभी विपक्षी नेताओं को फांसी पर चढ़ा देते. कहते हैं न कि जिसकी नीयत खराब होती है उसकी किस्मत भी खराब हो जाती है. इसलिए, सुशील मोदी सत्ता में नहीं आ सके. उनकी एक बात और है कि वह अपने साथ वालों को कभी आगे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं.
सरकार में कोई कमी नहीं दिख रही है, तो सुशील मोदी व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. सुशील मोदी को बिहार का विकास दर नहीं दिख रहा है, जो देश में सबसे ज्यादा है. उन्हें कभी बिहार की बढ़ती विकास दर पर भी बोलना चाहिए. जदयू ने बिहार चुनाव में नारा दिया था कि बिहार में बहार हो, नीतीशे कुमार हो तो इसमें बिहार के विकास की बात है. इस नारे में बिहार के लिए किये गये काम की समृद्धि दिखती है. सुशील मोदी व भाजपा ने तो चुनाव में कभी विकास की बात की ही नहीं थी. भाजपा ने बिहार चुनाव में नारा दिया कि अबकी बार भाजपा सरकार.
सुशील मोदी बताएं कि इस नारे में विकास की बात कहां है? बिहार चुनाव में तो भाजपा ने ये तय ही नहीं किया था कि उसका मुख्यमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा? संजय सिंह ने कहा कि महागंठबंधन की सरकार शांति से चल रही है, तो सुशील मोदी को बेचैनी हो रही है. सुशील मोदी हर रोज अपनी भड़ास सरकार पर निकालते रहते हैं. मधुबनी जिला में आदर्श अचार संहिता लागू था, लेकिन सुशील मोदी ने नगर परिषद के दफ्तर में प्रेस काॅन्फ्रेंस किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement