पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए बख्तियार पहुंचेथे.सीएम नीतीश समारोह में भाग ले रहे थे तभीएक युवक द्वारा जूता फेंका गया जो कि मंच के नजदीक जमीन पर जा गिरा. इस अप्रिय घटना के बावजूद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लिया. जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम पीके राय है जो कि समस्तीपुर जिला का निवासी है और वह अपनी पूर्व की एक शिकायत का निष्पादन नहीं हो पाने से नाराज था. गिरफ्तार युवक से बख्तियारपुर थाना में पूछताछ जारी है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री का पैतृक गांव कल्याण बिगहा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. आपको बता दें कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकी गयी थी.