पटना: रविवार को गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी निर्माण के लिए निकलने वाले ‘एकता-मार्च’ में गुजरात के सांसद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम भाई रूपाला शिरकत करेंगे. पटना में आयोजित एकता-मार्च में भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुशील मोदी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय, बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रविशंकर प्रसाद, सांसद शत्रु सिन्हा और पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेता शिरकत करेंगे. ‘एकता-मार्च’इको पार्क से सुबह आठ बजे निकलेगा और चितकोहरा पुल के पास सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल तक जायेगा. यह जानकारी लौह संग्रह समिति के प्रांतीय संयोजक डॉ. संजीव चौरसिया ने दी.
उन्होंने बताया कि मार्च में स्कूल-कॉलेज के छात्रों के अलावा कोचिंग संस्थानों के छात्र, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ, भारतीय स्वाभिमान ट्रस्ट, ऑर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, पतंजलि योग पीठ, गुजराती समाज और वनवासी कल्याण आश्रम सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के हजारों लोग शामिल होंगे. पटना के अलावा शेष 37 जिलों में भी भव्य एकता मार्च कल निकलेगा.
उन्होंने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए 26 से 30 दिसंबर तक प्रखंडों में बैठकें होंगी. गांवों से 10 से 16 जनवरी और प्रखंड व पंचायतों में 18 से 25 जनवरी के बीच किसानों से लौह संग्रह किया जायेगा. 28 जनवरी से तीन फरवरी, 2014 तक प्रखंडों से जिला मुख्यालयों में किट जमा होंगे. जिलों में सभाएं भी होंगी. आठ फरवरी, 14 को तमाम जिला मुख्यालयों से लोहा-मिट्टी के किट पटना लाये जायेंगे. एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सभा में इसे गुजरात की टीम के हवाले किया जायेगा.