Advertisement
वैन पलटने से अधेड़ की मौत, हंगामा, जाम
फतुहा़ : थाना क्षेत्र के फतुहा–बख्तियारपुर राजमार्ग के रायपुरा गांव के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से रायपुरा निवासी जीत नारायण तांती (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने […]
फतुहा़ : थाना क्षेत्र के फतुहा–बख्तियारपुर राजमार्ग के रायपुरा गांव के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से रायपुरा निवासी जीत नारायण तांती (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वे सड़क पार कर रहे थे कि वैन की चपेट में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने वैन एवं उसके चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बुधवार की शाम शव के आते ही परिजनों एवं ग्रामीणों ने रायपुरा इमलीचौक मोड़ के पास शव को रख कर टायर जला कर मुआवजे के लिए जाम कर दिया. इसके चलते शाम पांच बजे फतुहा–बख्तियारपुर राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने परिजनों को पारिवारिक लाभ दिला कर समझा -बुझा कर शाम सात बजे जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement