Advertisement
भाजपा ध्वस्त करे अपना शक्ति केंद्र नागपुर : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि कर्पूरी जी दर्शन हैं, मूल्य हैं और सिद्धांत हैं. उनके दिखाये रास्ते पर चलने से पहले भाजपा को अपने शक्ति केंद्र नागपुर को ध्वस्त करना होगा. जहां से समाज को तोड़ने और सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने की नीतियां बनती हैं. ऊंच- नीच को बढ़ाने की पुरजोर […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि कर्पूरी जी दर्शन हैं, मूल्य हैं और सिद्धांत हैं. उनके दिखाये रास्ते पर चलने से पहले भाजपा को अपने शक्ति केंद्र नागपुर को ध्वस्त करना होगा. जहां से समाज को तोड़ने और सामाजिक वैमनस्य बढ़ाने की नीतियां बनती हैं.
ऊंच- नीच को बढ़ाने की पुरजोर व्यवस्था करना, भाई- भाई को आपस में लड़ाना भाजपाइयों के डीएनए में है. फेसबुक पर ताजा पोस्ट में लालू प्रसाद ने कहा है कि कर्पूरी जी एक विचार और दर्पण हैं.
उस दर्पण में अपना चेहरा देखने से पहले इनको अपने चरित्र, नीति, सिद्धांत और विचारधारा की तिलांजलि देनी होगी. आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा. अपने प्रपंचों से ये लोग दूसरों की विरासत और धरोहर को हड़पना चाहते हैं. जनता बखूबी जानती है कि आरक्षण लागू करने पर कर्पूरी ठाकुर को कौन लोग गालियां देते थे. कर्पूरी जी और उनको माननेवालों की राजनीति का केंद्र गरीब और वंचित वर्ग है.
भाजपा की राजनीति के केंद्र पूंजीपति और कुछ प्रभावशाली वर्ग होते हैं. कर्पूरी जी के अनुनायियों को पूरी तरह सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि बहुरुपियों ने अपना चेहरा रंग लिया है. भाजपा के मौकापरस्त लोग कर्पूरी जी की जयंती दिखावे के लिए मना तो सकते हैं, लेकिन उनके समाजवाद को वो कभी अंगिकार नहीं कर सकते. इसलिए कि उनका मूल सिद्धांत सांप्रदायवाद और छद्म राष्ट्रवाद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement