22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार

समारोह में पुरस्कृत किये गये पदाधिकारी पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का बड़ा हथियार है. सोमवार को अधिवेशन भवन में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की बड़ी विशेषता है कि सरकार मतदाताओं के मताधिकार से बदल जाती है. जहां पर […]

समारोह में पुरस्कृत किये गये पदाधिकारी
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का बड़ा हथियार है. सोमवार को अधिवेशन भवन में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की बड़ी विशेषता है कि सरकार मतदाताओं के मताधिकार से बदल जाती है.
जहां पर लोकतंत्र नहीं है वहां पर सरकार बदलने के लिए हिंसा और क्रांति का सहारा लेना पड़ता है. बिहार विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. निर्वाचन कार्य में अच्छा प्रदर्शन के लिए बिहार को देश में सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चुना गया है. यह राज्य के लिए गौरव की बात है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि पूरे राज्य में राज्य, जिला स्तर सहित कुल 46192 मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2016 के अवसर पर पूरे राज्य में करीब चार लाख नये मतदाता बनने वालों के बीच इपिक का वितरण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि देश में कुल 10 राष्ट्रीय पुरस्कारों में सात बिहार को मिला है. यह गर्व की बात है. इस मौके पर स्टेट आइकॉन व पद्मश्री से पुरस्कृत शारदा सिन्हा ने सभी नये मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलायी और मतदान की आवश्यकता बतायी. अपने लोकगीतों के माध्यम से भी उन्होंने मतदान के महत्व को रेखांकित किया.
इस मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पटना के तत्कालीन डीएम डा प्रतिमा एसके वर्मा, दरभंगा के डीएम कुमार रवि और नालंदा के डीएम त्यागराज एस एम को 25-25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया. साथ ही मुख्य सचिव ने निर्वाचन विभाग के उप सचिव संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) अशोक प्रियदर्शी और अवर निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) प्रशांत शेखर को भी 25-25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा गोपालगंज, हथुआ व मढ़ौरा के एसडीओ को 20-20 हजार रुपये और नौ बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को 10-10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया.
इस मौके पर बिहार के जिन जला पदाधिकारियों को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया उसमें बालामुरुगन डी, लोकेश कुमार सिंह व संजय अग्रवाल शामिल थे. समारोह को संबोधित करनेवालों में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, पटना जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी बैजू सिंह, मगध महिला कॉलेज की छात्राएं सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें