22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू-बांग्ला शिक्षकों का नियोजन एक फरवरी से होगा

पटना : राज्य में उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिड्यूल जारी कर दिया. इसके लिए एक से 10 फरवरी तक जिलावार व प्रखंडवार कैंप आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए जिलों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें 10, 12, नौ व सात जिले शामिल हैं. उर्दू […]

पटना : राज्य में उर्दू व बांग्ला शिक्षकों के नियोजन के लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को शिड्यूल जारी कर दिया. इसके लिए एक से 10 फरवरी तक जिलावार व प्रखंडवार कैंप आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए जिलों को चार ग्रुप में बांटा गया है, जिनमें 10, 12, नौ व सात जिले शामिल हैं.
उर्दू के 24 हजार और बांग्ला के 400 पद खाली हैं. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डाॅ डीएस गंगवार ने इस संबंध में सभी नगर निगमों के आयुक्त, नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और बीडीओ व पंचायत सचिवों को निर्देश दे दिया है. कैंप में हर नियोजन इकाई कोटिवार खाली पदों से 10 गुना तक अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर प्रकाशित करेगी. कैंप में अभ्यर्थियों को शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्र के साथ-साथ टीइटी पास का प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा.
नियोजन पत्र देते समय अभ्यर्थी के टीइटी का मूल प्रमाणपत्र जमा कर लिया जायेगा. कैंप में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा. कैंप में जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहेंगे, उनका आवेदन रद्द माना जायेगा. कैंप में नियोजन इकाई में योगदान के बाद पद छोड़ कर दूसरे नियोजन इकाई में योगदान के लिए कोई जाता है, तो खाली पदों पर नियोजन किया जायेगा.
इस पद को उसी कोटि का माना जायेगा, जिस कोटि के अभ्यर्थी ने पद छोड़ा है. अभ्यर्थी जिस नियोजन इकाई में नियुक्त होना चाहते हैं, वे नियोजन इकाई का पूर्व से चिह्नित कर लेंगे. कैंप के दिन सुबह 10:30 से वे उस नियोजन इकाई के काउंटर पर मौजूद रहेंगे. काउंटर पर वरीयता के आधार पर एक अभ्यर्थी का नाम तीन बार पुकारा जायेगा. अगर वह मौजूद नहीं हुआ, तो उसके बाद वाले का नाम तीन बार पुकारा जायेगा. इसके बाद अगर पहले जिसका नाम पुकारा गया था, वह आता है और नियोजन प्रक्रिया में शामिल होना चाहता है, तो उसे अनुमति नहीं दी जायेगी. वरीयता सूची के सभी अभ्यर्थी को बुलाने के बाद अगर सीटें बच जाती हैं, तब छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा. अभ्यर्थियों को हाथोंहाथ नियोजन पत्र दिया जायेगा. किसी कारणवश नहीं दिया जा सका, तो तीन दिनों के अंदर उसे रजिस्ट्री से उपलब्ध करा दिया जायेगा.
सदस्य सचिव कैंप में नहीं रहे तो कार्रवाई
कैंप में सभी सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे. अगर सूचना के बाद भी मुखिया, प्रमुख, मुख्य पार्षद, सभापति, मेयर कैंप में शामिल नहीं होंगे, तो उन्हें डिम्ड रूप से उपस्थित मानते हुए नियोजन की कार्रवाई की जायेगी. अगर सदस्य सचिव कैंप में नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
उर्दू के 24 हजार पदों पर होगी बहाली
उर्दू के 24 हजार और बांग्ला के 400 पद खाली हैं. नौ दिसंबर को काउंसेलिंग में 172 अभ्यर्थियों और 28 दिसंबर को करीब 3000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. इनमें से बहुत कम लोगों ने योगदान किया है. उर्दू में करीब 16 हजार अभ्यर्थी ही टीइटी पास हैं. जो अभ्यर्थी टीइटी पास हैं, उन्हीं की नियुक्ति होनी हैं.
जिलावार कैंप का शिड्यूल :-
जिला : पटना, किशनगंज, बांका, मधुबनी, सीवान, शिवहर, शेखपुरा, सुपौल, पश्चिमी चंपारण व रोहतास.
एक फरवरी : जिला स्तर पर. नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत, प्रखंड नियोजन इकाई (स्नातक-बेसिक ग्रेड)
दो फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘ए’ से ‘एम’ नाम वाली पंचायतें.
तीन फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘एन’ से ‘जेड’ नाम वाली पंचायतें.
जिला : नालंदा, अररिया, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, मुंगेर, मधेपुरा व वैशाली.
तीन फरवरी : जिला स्तर पर. नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत, प्रखंड नियोजन इकाई (स्नातक-बेसिक ग्रेड)
चार फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘ए’ से ‘एम’ नाम वाली पंचायतें.
पांच फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘एन’ से ‘जेड’ नाम वाली पंचायतें.
जिला : गया, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा, कटिहार, अरवल, समस्तीपुर, सारण व नवादा.
पांच फरवरी : जिला स्तर पर. नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत, प्रखंड नियोजन इकाई (स्नातक-बेसिक ग्रेड)
छह फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘ए’ से ‘एम’ नाम वाली पंचायतें.
आठ फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘एन’ से ‘जेड’ नाम वाली पंचायतें.
जिला : पूर्णिया, लखीसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बेगूसराय व जमुई
आठ फरवरी : जिला स्तर पर. नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत, प्रखंड नियोजन इकाई (स्नातक-बेसिक ग्रेड)
नौ फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘ए’ से ‘एम’ नाम वाली पंचायतें.
दस फरवरी : प्रखंड स्तर पर कैंप. ‘एन’ से ‘जेड’ नाम वाली पंचायतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें