इससे सरकार को सिर्फ 20 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी. जबकि, इस राशि को वसूलने में ही उससे अधिक खर्च होंगे. ये बातें रविवार को बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान महासचिव रंजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार वैट वापस नहीं लेगी, तो आंदोलन जारी रखेंगे.
27 फरवरी को आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में टेक्सटाइल ट्रेड से जुड़े सभी संगठन शामिल होंगे. सम्मेलन में बिहार बंद करने का भी निर्णय लिया जायेगा. केंद्र सरकार जीएसटी बिल लानेवाली है, जिसका समर्थन सीएम भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जीएसटी लागू कर देगी, तो वैट अपने-आप खत्म हो जायेगा. मौके पर पुरुषोत्तम चौधरी, मदन सिंघल, अशोक चांडक व अरुण नरसरिया आदि मौजूद थे.