22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 फरवरी को रणनीति तय करेंगे टेक्सटाइल ट्रेडर्स

पटना: राज्य सरकार ने कपड़ा पर वैट लगाने का निर्णय लिया है, जो गलत है. देश के किसी भी राज्य में कपड़ा पर वैट नहीं लिया जा रहा है. राज्य सरकार को किसी ने गलत फीडबैक दिया है. राज्य में पांच सौ से अधिक के मीटर की फैब्रिक्स और दो हजार से अधिक कीमत की […]

पटना: राज्य सरकार ने कपड़ा पर वैट लगाने का निर्णय लिया है, जो गलत है. देश के किसी भी राज्य में कपड़ा पर वैट नहीं लिया जा रहा है. राज्य सरकार को किसी ने गलत फीडबैक दिया है. राज्य में पांच सौ से अधिक के मीटर की फैब्रिक्स और दो हजार से अधिक कीमत की साड़ी का कारोबार सलाना तीन सौ करोड़ का है.

इससे सरकार को सिर्फ 20 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी. जबकि, इस राशि को वसूलने में ही उससे अधिक खर्च होंगे. ये बातें रविवार को बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान महासचिव रंजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार वैट वापस नहीं लेगी, तो आंदोलन जारी रखेंगे.

27 फरवरी को आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन में टेक्सटाइल ट्रेड से जुड़े सभी संगठन शामिल होंगे. सम्मेलन में बिहार बंद करने का भी निर्णय लिया जायेगा. केंद्र सरकार जीएसटी बिल लानेवाली है, जिसका समर्थन सीएम भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जीएसटी लागू कर देगी, तो वैट अपने-आप खत्म हो जायेगा. मौके पर पुरुषोत्तम चौधरी, मदन सिंघल, अशोक चांडक व अरुण नरसरिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें