महज एक प्रतिशत अंगरेजों के दलालों ने सांप्रदायकिता को हवा दी. वे रविवार को रहमानी 30 में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा भारत में 95 प्रतिशत लोग बाहर से आये हैं .
उन्होंने इमारत- ए- शरिया के अमीर- ए- शरियत मौलाना मो वली रहमानी के बारे में कहा कि वे एक महान इनसान हैं और आपसी सौहार्द को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका है .मौलाना रहमानी ने रहमानी 30 को चला कर गरीब बच्चों को आइआइटी और अहम कोर्स करा कर कोचिंग नि:शुल्क प्रबंध करते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि संस्कृत में 70 प्रतिशत उर्दू की भाषा है , शेष संस्कृत भाषा है.अमीर-ए- शरियत मौलाना वली रहमानी ने कहा कि काटजू न्यायपालिका के लिए एक तोहफा हैं. मौके पर कारवां के सचिव असिफ आजमी , शब्बीर होदा ,मंजर कासमी आदि मौजूद थे.