देश भर में किसी राज्य में अगर इंसाफ की सरकार चल रही है, तो वह बिहार ही है. बिहार की सफलता से आज नहीं तो कल देश रोशन होगा. चुनाव के बाद फिर विपक्ष जंगलराज का आरोप लगा रहा है. बिहार में एक घटना भी हो जाती है, तो सबसे ज्यादा दिल्ली में प्रचारित होती है. बिहार में अपराध होता है, तो उसे कानून के जबड़े में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में छात्र के साथ हुई घटना ने उस दलित छात्र को जन्म से ही गुनाह लग रहा था. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता था? शरद यादव ने कहा िक जनता पार्टी के टूटने के बाद उसकी पार्टियां लुल्ला-लंगड़ा हो गयी थी, लेकिन जब फिर से एक हुई है तब से फिर रंग रूप निखर कर आया है. समारोह में जदयू का राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किया गया.
Advertisement
तीन-चार जातियों के लोग बदलें तो देश बदलेगा : शरद
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि जब दलितों के हक की आवाज उठायी जाती है, तब जातिवादी होने का आरोप लगाया जाता है. लोग कहते हैं कि कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार जातिवादी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. देश की तीन-चार जातियों के लोग जब बदल जायेंगे, तभी देश बदलेगा. […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि जब दलितों के हक की आवाज उठायी जाती है, तब जातिवादी होने का आरोप लगाया जाता है. लोग कहते हैं कि कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार जातिवादी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. देश की तीन-चार जातियों के लोग जब बदल जायेंगे, तभी देश बदलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव इतिहास में करवट बदलनेवाला है. जो राजनीति का पहिया फंस गया था, नीतीश कुमार की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है.
देश की हो गयी छद्मवेशी राजनीति : वशिष्ठ
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि छद्मवेशी राजनीति देश की राजनीति हो गयी है. हमेशा ठगाने का अंदेशा रहता है. लोगों का चेहरा और काम अलग-अलग दिखता है. 2014 में यह पराकाष्ठा थी. आज जरूरत है इकट्ठा होने की. राजनीति में जो धुंधलापन दिख रहा है, वह बिहार से ही दूर होगा. समर शेष है, लड़ाई जारी है और जारी रहेगी. कर्पूरी ठाकुर ने जिस प्रकार लोगों को देश की धारा में लाने का काम किया, उसी रूप में नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया.
नीतीश ने दिया एंटी मोदी इंजेक्शन : अनवर
जदयू सांसद अली अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा को वर्ग के रूप में संगठित किया. लोकसभा चुनाव के समय यह बंट गया था. 2014 में जो बीमारी आयी थी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने जो एंटी मोदी इंजेक्शन दिया, उससे पूरे देश में राहत की सांस ली है. लेकिन यह बीमारी 2019 तक रहेगी. अब जब एक डॉक्टर की दवा सूट कर जाती है, तो बीच में डॉक्टर बदला नहीं जाता है.
भाजपा ने गद्दी से हटाया : रामनाथ ठाकुर
जदयू सांसद राम नाथ ठाकुर ने कहा कि 1977 में कर्पूरी ठाकुर ने रिस्क लिया था. आरक्षण के साथ-साथ शराबबंदी की थी. जब कर्पूरी ठाकुर कमजोर थे, तो लोग उन्हें अपशब्द कहते थे और उन्हें गद्दी से भी हटा दिया था. बावजूद इसके उन्होंने गरीबों-शोषितों को जगाने का काम किया. नीतीश कुमार-शरद यादव उसे ही बढ़ा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement