22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीतमय होगी पार्क की सैर

शिवाजी पार्क में बनेगा इको फ्रेंडली कैफेटेरिया कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में अब ओपेन जिम के साथ तालाब और ग्रीन टॉयलेट बनेगा. साथ ही पार्क के पाथ-वे में सोलर हाइमास्ट लाइट के साथ चारों तरफ म्यूजिकल बॉक्स लगेगा, ताकि वहां घूमनेवालों को मधुर संगीत सुनायी दें. मुहल्ले के लोगों की सलाह पर पार्क में पीने […]

शिवाजी पार्क में बनेगा इको फ्रेंडली कैफेटेरिया
कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में अब ओपेन जिम के साथ तालाब और ग्रीन टॉयलेट बनेगा. साथ ही पार्क के पाथ-वे में सोलर हाइमास्ट लाइट के साथ चारों तरफ म्यूजिकल बॉक्स लगेगा, ताकि वहां घूमनेवालों को मधुर संगीत सुनायी दें. मुहल्ले के लोगों की सलाह पर पार्क में पीने के लिए आरओ वाटर कूलर भी लगेगा. कमिश्नर आनंद किशाेर ने पार्कों की बेहतरी के क्रम में शिवाजी पार्क में सुविधाएं बेहतर करने का भरोसा दिलाया है.
उन्होंने शनिवार की सुबह पार्क का निरीक्षण किया और नगर निगम के अधिकारियों को इस दिशा में काम शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि पार्क के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में रंगीन फव्वारे के साथ ही इको फ्रेंडली कैफेटेरिया बनेगा. पार्क के उत्तर-पश्चिमी कोने के बाहर डंपिंग यार्ड होने के कारण दीवार को नौ फुट ऊंचा करने का भी आदेश दिया. साथ ही प्रवेश गेट के पास से अतिक्रमण को हटाने का आदेश निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
निरीक्षण के दौरान वन विभाग के पदाधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
कमिश्नर का निर्देश
– पार्क में आमलोगों के सहयोग तथा सुझावों के लिए स्थानीय सलाहकार समिति का गठन हो.
– पार्क के चहारदीवारी के बाहर दो तरफ ढलाई कर के तथा पेबर्स ब्लाक लगाएं व पार्किंग एरिया डेवलप करें.
– महिलाओं के बैठने के लिए बैक सपोर्ट बेंच लगाने के साथ दो स्थानों पर शेड बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें