22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों को दें मान-सम्मान : मंत्री

पटना : राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने सरकार के मंत्री और विधायकों से पंचायत प्रतिनिधियों को मान सम्मान देने की अपील की है. राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन द्वारा शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मंत्री ने यह अपील […]

पटना : राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डाॅ मदन मोहन झा ने सरकार के मंत्री और विधायकों से पंचायत प्रतिनिधियों को मान सम्मान देने की अपील की है. राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन द्वारा शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मंत्री ने यह अपील की है. प्रशिक्षण शिविर में बिहार के 18 जिलों के करीब 350 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी वर्त्तमान पंचायतीराज व्यवस्था के जनक थे. डाॅ झा ने कहा कि राजीव गांधी के प्रयासों से ही, संविधान संशोधन कर पंचायती राज व्यवस्था का प्रावधान किया गया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की सोच थी कि सत्ता का विकेन्द्रीकरण हो तथा यह दिल्ली एवं पटना तक सीमीत नहीं रहे, बल्कि पंचायत स्तर तक जाये. पशुसंसाधन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था, कांग्रेस पार्टी की देन है. गांव-गाव जाकर अपने प्रतिनिधियों को इस बारे में जानकारी देने की जरूरत है.
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे राज्य के ग्रामीण इलाकों का दौरा करें एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये उठाये गये प्रयासों से उन्हें अवगत करायें. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार है और हमें अपने सभी घटक दलों के साथ तालमेल कर सभी निर्णय लेने हैं. इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक एवं बिहार प्रभारी जनक कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्द्धन ने पंचायतीराज के विभिन्न प्रावधानों से पंचायतराज प्रतिनिधियों को अवगत कराया.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एचके वर्मा ने कहा कि 27 जनवरी को सदाकत आश्रम में महिला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जातियों के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर, बांका में भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों का और 24 जनवरी को पूर्णियां एवं कोसी प्रमण्डल में प्रशिक्षण शिविर लगेगा. मौके पर प्रदेश युवक काग्रेस के अध्यक्ष कुमार आशीष व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें