22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित छात्र आत्महत्या मामले में कार्रवाई हो

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हैदराबाद में सेंट्रल विश्विवद्यालय में स्कॉलर दलित छात्र राेहित वेमेंमुला के आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मामले में हस्तक्षेप करनेवाले केंद्रीय मंत्री व कुलपति पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. देश में न्याय आधारित समाज के लिए पीएम […]

पटना : उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने हैदराबाद में सेंट्रल विश्विवद्यालय में स्कॉलर दलित छात्र राेहित वेमेंमुला के आत्महत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मामले में हस्तक्षेप करनेवाले केंद्रीय मंत्री व कुलपति पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. देश में न्याय आधारित समाज के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से समयबद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
पीएम को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि दलित छात्र को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया. वे दृढ़तापूर्वक विश्वास करते हैं कि शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिक दलों व सरकारों का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. विश्वविद्यालय परिसर में रोहित वेमुला व उसके दोस्तों को अपनी राय व्यक्त करने की कीमत चुकानी पड़ी. उन छात्रों में दलित छात्र होने के कारण राेहित वेमुला को बाहर किया गया.
एक केंद्रीय मंत्री ने पांच दलित छात्र के निलंबन को प्रभावित करने के लिए विश्विवद्यालय के कुलपति पर दवाब डाला. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नियम को धत्ता बताते हुए कुलपति को पांच पत्र भेजा. रोहित वेमुला व उसके दोस्त को एबीवीपी के एक छात्र नेता पर कथित हमले में संलिप्ता के लिए निलंबित किया गया. दिलचस्प बात यह है कि यह जांच का विषय है. उप मुख्यमंत्री ने 21 दिसंबर 2015 को संसद में पारित एसएसी-एसटी अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक के लिए बधाई दी है. इससे एससी-एसटी पर होनेवाले अत्याचार पर रोक लगेगी. लेकिन यह तभी संभव है जब इसका सही तरीके से उपयोग हो.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल व कॉलेज सीखने व विचारों का आदान-प्रदान पर चर्चा करने का मंदिर है. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा छात्र संगठन को राजनीतिक संरक्षण व समर्थन अंधाधुंध नहीं होना चाहिए. मानव संसाधन विकास मंत्रालय अपने दक्षिणपंथी विचार धारा को प्रचारित करने के लिए भाजपा व अपने अन्य संगठनों का सहारा ले रही है यह देश के लिए खतरनाक है.
विश्वविद्यालय में कई बाहरी ताकत अनावश्यक रूप से काम कर रही है. सामान्य रूप से दलितों के खिलाफ छात्र संगठन प्रतिद्वंदिता के कारण पूर्वाग्रह से ग्रसित रहते हैं. उप मुख्यमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से निश्चित समय में केंद्रीय मंत्री व कुलपति पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें