19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में अपहरण उद्योग फिर शुरू : मंगल

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अब तक तो अपराधी ही अपराध की घटना को अंजाम दिया करते थे, लेकिन अब तो जदयू विधायक ही अपराधी के रूप में काम करने लगे हैं. अपहरण का जो उद्योग बंद हो गया था सत्ताधारी दल के विधायकों ने फिर से शुरू कर […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि अब तक तो अपराधी ही अपराध की घटना को अंजाम दिया करते थे, लेकिन अब तो जदयू विधायक ही अपराधी के रूप में काम करने लगे हैं.
अपहरण का जो उद्योग बंद हो गया था सत्ताधारी दल के विधायकों ने फिर से शुरू कर दिया है़ बांका जिला के जदयू विधायक के खिलाफ देवघर में अपहरण की प्राथमिकी का दर्ज होना, चलती ट्रेन में बेटिकट यात्रा कर विधायक द्वारा महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ आदि घटनाओं से स्पष्ट है कि जदयू विधायकों ने किस कदर आतंक मचा रखा है.
बेलहर के विधायक गिरधारी यादव पर 24 वर्षीय सचिन वर्मा नामक युवक जो देवघर कंट्रोल रूम में आधार कार्ड बनाने का काम करता है, के अपहरण का मामला दर्ज हुआ. चुनाव के दौरान विधायक व उनके लोगों ने उसे व उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देने की धमकी दी थी. जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम के खिलाफ ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है़ सीमांचल के कुख्यात अवधेश मंडलको विधायक पत्नी बीमा भारती द्वारा छुड़ा ले जाने की उच्चस्तरीय छानबीन चल रही है. आखिर यह सब हो क्या रहा है.
बिहार में मात्र दो माह के भीतर रंगदारी मांगने की 14 से अधिक घटनाएं घट चुकी हैं, जिनमें रंगदारी की राशि न देने के कारण छह को मौत के घाट उतार दिया गया है. बेतिया, बगहा और पटना में बैंक लूट की घटना से दहशत का आलम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें