19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्म भरते समय रखें सावधानी

मैट्रिक. छह दिनों में ही परीक्षा फाॅर्म भर कर करना होगा जमा पटना : मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. कहने को तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूलों को नौ दिनों का समय परीक्षा फाॅर्म भराने के लिए दिया है, लेकिन परीक्षार्थी को केवल छह दिनों का ही […]

मैट्रिक. छह दिनों में ही परीक्षा फाॅर्म भर कर करना होगा जमा
पटना : मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. कहने को तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्कूलों को नौ दिनों का समय परीक्षा फाॅर्म भराने के लिए दिया है, लेकिन परीक्षार्थी को केवल छह दिनों का ही समय मिल पायेगा. परीक्षा नजदीक होने के कारण तिथि भी बढ़ायी नहीं जायेगी. इस कारण समिति ने स्टूडेंट्स से परीक्षा फाॅर्म सही समय पर भरने की अपील की है. मालूम हो कि समिति ने 22-30 जनवरी तक मैट्रिक के परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घोषित की है.
समिति की ओर से कहा गया था कि 21 जनवरी तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में परीक्षा फॉर्म पहुंच जायेगा. लेकिन, 21 जनवरी तक कई जिलों के जिला शिक्षा कार्यालय में परीक्षा फाॅर्म नहीं पहुंच सका. अब समित का दावा है कि इन जिलों में 22 जनवरी को परीक्षा फाॅर्म पहुंच जायेगा. पर, शनिवार और रविवार होने के कारण स्कूल बंद रहेंगे. ऐसे में 25 जनवरी से ही स्कूलों में परीक्षा फाॅर्म भराने की प्रक्रिया शुरू होगी.
कई स्कूलों की चेक लिस्ट में गड़बड़ी
समिति ने वैसे स्कूलों को अगाह किया है जिनकी चेक लिस्ट में गड़बड़ी पायी गयी है. समिति के अनुसार कई स्कूलों की चेक लिस्ट का मिलान सही ढंग से नहीं किया गया है. ऐसे में उन विद्यालयों को समिति ने चेक लिस्ट सही करके भेजने का निर्देश दिया है. लेकिन, अब तक इन स्कूलों ने चेक लिस्ट समिति को उपलब्ध नहीं करायी है. ऐसे विद्यालयों को जल्द से जल्द सही चेक लिस्ट समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया है.
रजिस्ट्रेशन की रसीद की गड़बड़ी शीघ्र भेजें
समिति ने तमाम विद्यालयाें के प्रधान को निर्देश दिया है कि जिन अभ्यर्थी के रजिस्ट्रेशन की रसीद पर फोटोग्राफ न हो, या किसी दूसरे की तसवीर लग गयी हो, तो ऐसे रजिस्ट्रेशन की रसीद पर सही फोटो लगा कर प्रिंसिपल अपना हस्ताक्षर करेंगे. ऐसे रजिस्ट्रेशन की रसीद को समिति कार्यालय भेज कर सही करा लें. बाद में इसे सही नहीं किया जायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि इस बार समय कम होने के कारण परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए अधिक समय नहीं दिया जा रहा है. परीक्षार्थी को शिक्षकों के निर्देश पर सही से परीक्षा फाॅर्म भरना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें