Advertisement
महंगाई व अपराध नीतीश सरकार की उपलब्धि : प्रेम
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने नीतीश सरकार द्वारा एक सप्ताह के अंदर वैट कानून के दायरे से बाहर के वस्तुओं पर 13.5 के बजाय 14.5 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने का पूरजोर विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य में अपराधियों ने कहर बरपा रखा है और दूसरी तरफ सरकार […]
पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने नीतीश सरकार द्वारा एक सप्ताह के अंदर वैट कानून के दायरे से बाहर के वस्तुओं पर 13.5 के बजाय 14.5 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने का पूरजोर विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ राज्य में अपराधियों ने कहर बरपा रखा है और दूसरी तरफ सरकार आये दिन टैक्स बढ़ोत्तरी करती जा रही है. नीतीश सरकार ने तो आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
बिहार के महागंठबंधन की गरीब विरोधी सरकार ने वैट टैक्स की परिधि से बाहर के वस्तुओं पर नया वैट टैक्स 12 जनवरी को ही लगाया था, अब इसमें एक प्रतिशत की और बढ़ोत्तरी कर दी गयी. मेडिकल उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक समान, रेडीमेड कपड़ा, फुटवेयर, बीड़ी पत्ता और बीड़ी तम्बाकू पर पांच से लेकर आठ प्रतिशत तक इंट्री टैक्स लगा दिया गया है. बिजली के सामानों पर इंट्री टैक्स को 8 से बढाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार के इस जन विरोधी कदम का सड़क से लेकर सदन तक विरोध किया जायेगा. सरकार को टैक्स वृद्धि वापस लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement