Advertisement
देश में असहिष्णुता का माहौल : तेजस्वी
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि उसका सुसाइड नोट हमने पढ़ा है. वह स्कॉलरशिप मांग रहा था. उसने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को भी पत्र लिखा था. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि उसका सुसाइड नोट हमने पढ़ा है. वह स्कॉलरशिप मांग रहा था. उसने केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी को भी पत्र लिखा था. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी चुप है. वह केवल एक चेहरा है.
चुनाव के दौरान कहते हैं कि वे पिछड़ा वर्ग से आते हैं. इसके बावजूद पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों के साथ इस तरह का अत्याचार हर जगह हो रहा है. देश में असहिष्णुता का माहौल है. भाजपा के लोग हर जगह षडयंत्र रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग षडयंत्र रचना बंद करें. दलित लड़के द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटना की जिम्मेवारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि पीएम देश में कुछ नहीं, लेकिन विदेश में सब कुछ बोलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement