Advertisement
जीएम सीड्स पर अनर्गल आरोप : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार ने जैविक रूप से परिष्कृत बीजों जीएम सीड्स के व्यवसायीकरण का न कोई निर्णय किया है न ऐसा कोई प्रस्ताव है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र के खिलाफ माहौल बनाने के लिए इस मुद्दे पर बेवजह पत्र लिखा और […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार ने जैविक रूप से परिष्कृत बीजों जीएम सीड्स के व्यवसायीकरण का न कोई निर्णय किया है न ऐसा कोई प्रस्ताव है.
लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र के खिलाफ माहौल बनाने के लिए इस मुद्दे पर बेवजह पत्र लिखा और मीडिया में अनर्गल आरोप लगाये. जीएम बीजों के बारे में कोई भी फैसला राज्यों को भरोसे में लिये बिना नहीं किया जा सकता. मोदी ने कहा कि महागठबंधन सरकार के 60 दिन पूरे होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहली मंजिल पर पहुंचाने वाली लिफ्ट फंस गयी. सचिवालय की लिफ्ट दो पावर फीडरों की बिजली से चलती है. सरकार भी दो पावर फीडरों के सहारे है. फिर भी पावर ब्रेक का झटका लग रहा है.
पिछले साल 28 अगस्त को जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पटना की राजकीय अतिथिशाला की लिफ्ट में फंसे थे, तब लालू प्रसाद ने उनकी शारीरिक स्थिति पर अभद्र टिप्पणी की थी और नीतीश सरकार ने मामले की जांच के लिए आयोग गठित कर दिया था. क्या सरकार मुख्यमंत्री के लिफ्ट में फंसने के मामले की जांच भी आयोग से करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement