22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों को सभी स्कूल एसएमएस और मेल से दें जरूरी सूचनाएं: डीएम

समय से सूचना नहीं प्राप्त होने से होती है परेशानी पटना : सभी स्कूल प्रबंधन अब स्कूल के बंद होने और खुलने की जानकारी अभिभावकों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से अनिवार्य रूप से देंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी विद्यालय प्रबंधन को यह आदेश जारी कर दिया है. अपने आदेश में उन्होंने […]

समय से सूचना नहीं प्राप्त होने से होती है परेशानी

पटना : सभी स्कूल प्रबंधन अब स्कूल के बंद होने और खुलने की जानकारी अभिभावकों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से अनिवार्य रूप से देंगे. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी विद्यालय प्रबंधन को यह आदेश जारी कर दिया है.

अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से अभिभावकों को देना सुनिश्चित करें. स्कूल बंद होने की सूचना अथवा किसी इमरजेंसी के संबंध में कोई भी सूचना समय से छात्र के अभिभावकों को उपलब्ध कराना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है. समय से सूचना नहीं प्राप्त होने से छात्र के साथ अभिभावकों को भी परेशानी हो रही है. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि समय से सूचना अभिभावकों को नहीं उपलब्ध कराये जाने के कारण अगर छात्र-छात्राएं किसी विपरित परिस्थिति में पड़ते हैं, तो संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध जिम्मेवारी निर्धारित कर कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि वे सभी विद्यालय प्रबंधन के साथ बैठक कर इस आदेश का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराएं.

मिली थीं कई शिकायतें

प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई अभिभावकों के द्वारा यह शिकायत की गयी है कि विद्यालय बंद होने अथवा कई महत्वपूर्ण सूचनाएं विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर मात्र चिपका दी जाती है, जिसकी सूचना न तो मोबाइल पर अथवा ई-मेल के माध्यम से अभिभावकों को कभी नहीं दी जाती है. कई बार छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंच जाते हैं, तब उन्हें विद्यालय द्वारा यह सूचना मिल पाती है.

वेबसाइट को करें अपडेट

जिलाधिकारी द्वारा सभी विद्यालय प्रबंधन को अपना वेबसाइट अप-टू-डेट रखने का निदेश दिया गया है.

किसी भी महत्वपूर्ण सूचना या विद्यालय से संबंधित किसी भी गतिविधि की अपडेट जानकारी तत्काल विद्यालय के वेबसाइट में अपलोड कर दी जानी चाहिए. जिलाधिकारी द्वारा सभी अभिभावकों से यह अनुरोध किया गया है कि वे विद्यालय प्रबंधन को अपना मोबाइल नंबर जो सदैव उनके पास रहता हो उसे और अपना ई-मेल आईडी तत्काल उपलब्ध करवा दें. इसके साथ ही वेबसाइट का भी अवलोकन करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें