Advertisement
इंजीनियरिंग का छात्र पहुंचा हॉस्टल, पूछताछ जारी
16 जनवरी से था लापता, घरवालाें ने अपहरण का लगाया था आरोप पटना : इंजीनियरिंग छात्र अभिजित (19) सही-सलामत लौट आया है. वह बुधवार की सुबह करीब आठ बजे यमुना अपार्टमेंट के पास स्थित ज्ञानदीप हाॅस्टल पहुंचा. उसके रूम पार्टनर ने इसकी सूचना घरवालों को दी. घरवाले हॉस्टल आये और अभिजित का कुशल-क्षेम पूछा. वह […]
16 जनवरी से था लापता, घरवालाें ने अपहरण का लगाया था आरोप
पटना : इंजीनियरिंग छात्र अभिजित (19) सही-सलामत लौट आया है. वह बुधवार की सुबह करीब आठ बजे यमुना अपार्टमेंट के पास स्थित ज्ञानदीप हाॅस्टल पहुंचा. उसके रूम पार्टनर ने इसकी सूचना घरवालों को दी. घरवाले हॉस्टल आये और अभिजित का कुशल-क्षेम पूछा. वह ठीक-ठाक है. उसे किसी प्रकार की चोट नहीं है. लेकिन, उसने बताया है कि वह अपराधियों के चंगुल में था और शौच जाने के बहाने भाग कर वापस आया है. कोतवाली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
चचेरे भाई और पिता अगवा होने की दर्ज करायी थी प्राथमिकी : रोहतास जिले के जालाहा गांव का रहनेवाला अभिजित पटना में रह कर इंजीनियरिंग की तैयारी करता है. वह मेंटरस क्लासेस में कोचिंग करता है. बीते 14 जनवरी को वह पटना से गांव गया था और दो दिन घर पर रहने के बाद 16 को ट्रेन से पटना पहुंचा. पटना जंकशन से वह ऑटो से अपने हॉस्टल जा रहा था. उसके घरवालों का कहना था कि इसी बीच उसे अगवा कर लिया गया.
उसके चचेरे भाई डाक्टर विकास और पिता ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी और पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात भी की थी. मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इसी बीच बुधवार की सुबह वह स्वत: हाॅस्टल पहुंचा. घरवालों ने को जब जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस को बताया. पुलिस उसे थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस को मनगढ़ंत लग रही है कहानी
अभिजित ने पुलिस को बताया है कि वह जब ऑटो में बैठ कर बाेरिंग रोड आ रहा था. इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ सूंघा दिया गया. वह अचेत हो गया. उसके बाद क्या हुआ, उसे पता नहीं है. जब उसे होश आया, तो वह एक झोंपड़ी में था और हाथ-पैर बंधे हुए थे. पांच लोग निगरानी में थे.
उसने पुलिस को बताया है कि बुधवार की अहले सुबह शौच का बहाना किया और खेत की तरफ गया. उसके पीछे एक युवक गया था. लेकिन, वह चकमा देकर भागने में सफल रहा. उसने बताया कि जब वह सड़क पर आया, तो पता चला कि उसे बख्तियारपुर में रखा गया था. लेकिन, उसके साथ ऐसा क्यों किया गया, यह वो नहीं बता पा रहा है. पुलिस को उसकी कहानी मनगढ़ंत लग रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement