निजी बीएड कॉलेजों का इंट्रेंस भी यूनिवर्सिटी ही लेगी – एमयू में ऑनलाइन टेस्ट पर चल रहा है विचार संवाददाता, पटना निजी बीएड कॉलेजों को भी अब संबंधित यूनिवर्सिटी के द्वारा इंट्रेंस टेस्ट लेकर ही नामांकन लिया जायेगा, क्योंकि राजभवन ने निजी कॉलेजों के अपील को खारिज कर दिया है. मगध विवि तो अब टेस्ट लेने की तैयारी भी कर रहा है. विवि के प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि एमयू में टेस्ट को लेकर विचार चल रहा है और जल्द ही इसकी तिथि जारी की जायेगी. इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. एमयू शाखा कार्यालय के प्रभारी प्रो मनोज कुमार ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट लेने पर भी विचार चल रहा है. बताते चलें कि एमयू समेत कई दूसरे विवि के निजी कॉलेजों ने बीएड का एडमिशन बिना नया रेगूलेशन लागू किये ले लिया, जबकि नये रेगूलेशन में एनसीटीई का साफ प्रावधान है कि हर हाल में यूनिवर्सिटी ही इंट्रेंस टेस्ट लेगी. इन निजी काॅलेजों ने राजभवन से इस सत्र तक छूट देने की मांग की थी, जिसे राजभवन ने नहीं माना है. अब सारे निजी कॉलेजों को भी टेस्ट में शामिल होना होगा और जिन छात्रों का उन्होंने एडमिशन पहले ले लिया है वह मान्य नहीं होगा.
BREAKING NEWS
निजी बीएड कॉलेजों का इंट्रेंस भी यूनिवर्सिटी ही लेगी
निजी बीएड कॉलेजों का इंट्रेंस भी यूनिवर्सिटी ही लेगी – एमयू में ऑनलाइन टेस्ट पर चल रहा है विचार संवाददाता, पटना निजी बीएड कॉलेजों को भी अब संबंधित यूनिवर्सिटी के द्वारा इंट्रेंस टेस्ट लेकर ही नामांकन लिया जायेगा, क्योंकि राजभवन ने निजी कॉलेजों के अपील को खारिज कर दिया है. मगध विवि तो अब टेस्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement