पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने जमुई जिला के गिद्धौर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक रामानन्द सिंह को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर कथित रुप से 6,500 रुपये लेते आज रंगे हाथ धर दबोचा. पटना शहर स्थित ब्यूरो के मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण कुमार साव ने शिकायत दर्ज करायी थी कि रामानन्द सिंह पिछले वर्ष गिद्धौर थाना में दर्ज एक कांड की केस डायरी में मदद करने के एवज में उनसे 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने परिवादी से रिश्वत की बाकी राशि 6,500 रुपये लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रामानन्द सिंह से पूछ-ताछ किए जाने के बाद उन्हें पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जाएगा.