35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली : 40 मुहल्लों में रहेगा पावरकट

बिजली : 40 मुहल्लों में रहेगा पावरकट संवाददाता, पटना आज शहर के 40 से ज्यादा मुहल्लों के निवासियों को दो घंटे से ज्यादा पावरकट झेलना पड़ेगा. पेसू ने प्रोजेक्ट वर्क के कारण आरके नगर, ओल्ड डेयरी फीडर, एफसीआइ फीडर, पुनाईचक, एमइएस, शिवपुरी, आनंद बाजार, नागेश्वर कॉलोनी फीडर से जुड़े मुहल्ले में सुबह 11 से 1 […]

बिजली : 40 मुहल्लों में रहेगा पावरकट संवाददाता, पटना आज शहर के 40 से ज्यादा मुहल्लों के निवासियों को दो घंटे से ज्यादा पावरकट झेलना पड़ेगा. पेसू ने प्रोजेक्ट वर्क के कारण आरके नगर, ओल्ड डेयरी फीडर, एफसीआइ फीडर, पुनाईचक, एमइएस, शिवपुरी, आनंद बाजार, नागेश्वर कॉलोनी फीडर से जुड़े मुहल्ले में सुबह 11 से 1 बजे और दिन में 12 से 2 बजे तक पावरकट की घोषणा की है. सुबह 11 से एक बजे तक तीस मुहल्लों में बिजली नहीं रहेगी वहीं 12 से 2 बजे के बीच में दस से ज्यादा मुहल्ले प्रभावित होंगे. कब कहां कटेगी बिजली? 11-1 बजे: मिन्हाज नगर, इशोपुर, कुरकुरी, राय चौक, खानकाह, दुल्लुचक, इमलीतर, इशोपुर, आदमपुर, पुनाइचक, रोड टावर, पी डब्लू डी, शिवपुरी, उड़न टोला, भिखाचक, साईंचक, अाइएएस कॉलोनी, अपर्णा बैंक कॉलोनी, जलालपुर सिटी, राम जयपाल नगर, आनंद बाजार, दानापुर, नरगाड़ा, मथियापुर, जमसौत, नागेश्वर कॉलोनी, गाेरखनाथ लेन, जस्टिस किशोर पथ 12-2 बजे: जय प्रकाश नगर, दशरथा, चांदपुर बेला, सत्तर फीट, मिल्लत कॉलोनी, सबजपुरा, खलिलपुरा, शिवपुरी, महेश नगर, इंद्रपुरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें