22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स ने दिखाया मैदान पर दम

स्टूडेंट्स ने दिखाया मैदान पर दमएनआइटी में आयोजित हुए कई स्पोर्ट्स इवेंट्स एनुअल स्पोर्ट्स मीट के तहत हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में आयोजित इंट्रामूरल के चौथे दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम जैसे कई इंडोर व आउटडोर इवेंट्स का आयोजन किया गया. संस्थान परिसर में आयेाजन इन इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने अपनी खेल […]

स्टूडेंट्स ने दिखाया मैदान पर दमएनआइटी में आयोजित हुए कई स्पोर्ट्स इवेंट्स एनुअल स्पोर्ट्स मीट के तहत हुआ आयोजनलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में आयोजित इंट्रामूरल के चौथे दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम जैसे कई इंडोर व आउटडोर इवेंट्स का आयोजन किया गया. संस्थान परिसर में आयेाजन इन इवेंट्स में स्टूडेंट्स ने अपनी खेल प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि दस दिनों तक आयोजित होने वाले इस इवेंट में इंडाेर व आउटडोर स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन हाेगा. इसकी शुरूआत पंद्रह जनवरी से हुई है. सिविल व इलेक्ट्रीकल ब्रांच हुए विनरसोमवार को इस आयोजन के तहत दो क्रिकेट मैचों का आयोजन किया गया. इसमें पहला मैच सिविल व आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट के बीच आयोजित हुआ वहीं दूसरा मैच इलेक्ट्रीकल और मेकेनिकल साइंस के बीच हुआ. इसमें पहले मैच में सिविल डिपार्टमेंट ने जीत हासिल की वहीं दूसरे मैच में इलेक्ट्रीकल ने मेकेनिकल साइंस डिपार्टमेंट को हराया. पहले मैच का मैन ऑफ द मैच अालोक कुमार को चुना गया वहीं दूसरे मैच में अमित कुमार मैन ऑफ द मैच बने. इंडोर स्पोर्ट्स इवेंट्स में वालीबॉल के दो मैच का आयोजन किया गया. जिसमें मेकेनिकल डिपार्टमेंट ने कंप्यूटर साइंस और सिविल डिपार्टमेंट ने इलेक्ट्रीकल के ऊपर जीत दर्ज किया. इसके अलावा इंडोर इवेंट्स में ही कैरम के पहले राउंड का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ब्रांचों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. पहले राउंड में सोमवार को 24 मैचों का आयोजन किया गया. इस राउंड में जीत दर्ज करने वाले विनर्स मंगलवार काे आयोजित होने वाले दूसरे राउंड और फिर दूसरे राउंड में जीत दर्ज करने वाले विनर बुधवार को आयोजित होने वाले तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगे. सोमवार को ही थर्ड इयर गर्ल्स और फोर्थ इयर गर्ल्स के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें फोर्थ इयर की गर्ल्स ने बाजी मारी. इस मैच में इसीइ डिपार्टमेंट की तरफ से सेजल को वूमैन ऑफ द मैच चुना गया.रागा का हुआ ऑडिशनसोमवार को ही एनआइटी कैंपस में अगले 22 जनवरी से आयोजित होने वाले टेक्नोकल्चरल फेस्ट के लिए ऑडिशन लिया गया. जिसमें इस फेस्ट के तहत आयोजित होने वाले इवेंट रागा के लिए एनआइटी पटना के अलावा पीडब्ल्यूसी, निफ्ट, सेंट जेवियर्स समेत कई अन्य कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने अपना ऑडिशन दिया. जिसमें 12 स्टूडेंट्स को चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें