पटना सिटी की खबरें एक शताब्दी गुरुपर्व को मेलजोल से बनाये भव्य प्रबंधक कमेटी संग संतों व संगतों ने लिया संकल्प : फ्लैग मुख्य लंगर सेवा मिली संत बाबा हरनाम सिंह को प्रतिनिधि, पटना सिटी शताब्दी गुरुपर्व को मेलजोल के साथ भव्य तरीके से मनाया जाये. 349वें प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने आये संतों, संगतों ने प्रबंधक कमेटी के साथ यह संकल्प लिया. हालांकि शताब्दी गुरुपर्व को लेकर संतों के बीच भी कार्य बांटने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. मुख्य लंगर की सेवा एक से छह जनवरी, 2017 के बीच मुखी दमदमी टकसाल प्रधान संत समाज बाबा हरनाम सिंह खालसा को सौंपी गयी. इस आशय का पत्र भी तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह व प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार सरजिंदर सिंह ने निर्गत कर दिया है. दिल्ली में होगा समागम : शताब्दी गुरुपर्व के चेयरमैन सरदार गुरेंद्रपाल सिंह व कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंवलजीत कौर ने बताया कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में ही संत समाज की बैठक होगी. जिसमें सेवा का बंटवारा संतों के बीच करने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली में बैठक के दौरान ही पीएम व केंद्रीय मंत्री से भी कमेटी के लोग मुलाकात कर सकते है. बताते चले कि पटना साहिब में 350वां शताब्दी गुरुपर्व तख्त साहिब में पांच जनवरी, 2017 को मनाया जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व के आयोजन को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम भी तय होंगे. पुस्तक व कैलेंडर का विमोचन : संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरीवाले ने प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक बाल लीला की महिमा का विमोचन किया. मौके पर बाल लीला की ओर जारी धार्मिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया. वहीं, गुरु गोविंद सिंह जी का मानवतावाद का विमोचन धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने किया. कार्यक्रम में संत बाबा सुखविंदर सिंह सुख्खा व डॉ राजीव गंगौल समेत अन्य मौजूद थे. जत्थेदार व संत बोले : गुरुपर्व की होगी तैयारी : बाल लीला मैनी संगत गुुरुद्वारा के जत्थेदार संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरीवाले कहते है कि अब गुरु महाराज का शताब्दी गुरुपर्व की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. अगस्त तक 110 कमरों का निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा. शताब्दी गुरुपर्व के लिए संतों के सहयोग से कार्यक्रम बनाया जायेगा. गुरुद्वारा में टेक रहे मत्था, लौट रही संगत पटना सिटी. शताब्दी गुरुपर्व में वापस आने की कामना लिये प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए आये सिख संगतों का जत्था रविवार से लौटने लगा है. हालांकि सोमवार को भी लगभग दो हजार सिख संगतों की टोली गुरुद्वारा बड़ी संगत, गायघाट, गुरु के बाग गुरुद्वारा, कंगन घाट व सोनार टोली गुरुद्वारा के साथ बाल लीला गुरुद्वारा में दर्शन करने पहुंची थी. हालांकि यह संगत अब पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जुट रही है. बढ़ते अपराध पर केंद्र करे हस्तक्षेपपटना सिटी. रानीपुर में जन विकास मोरचा की बैठक अध्यक्ष ललन गुप्ता की अध्यक्षता व डॉ शिव बल्लभ यादव के संचालन में हुई. जिसमें प्रदेश में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की गुहार लगायी गयी. बैठक में डॉ विनोद कुमार, प्रिंस आर्य, वैद्यनाथ यादव, सुमित गर्ग, राजेश यादव, सुरेश प्रणव, अजय आजाद, सुनील गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. समस्याओं को लेकर धरना 22 को पटना सिटी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जन समस्याओं को लेकर 22 जनवरी को शहीद भगत सिंह चौक पर धरना देगी. यह निर्णय सोमवार को बैठक में लिया गया. बैठक में जिला परिषद सदस्य देवरत्न प्रसाद ने कहा कि व्याप्त जन समस्याओं व सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना दिया जायेगा.मुख्यमंत्री का फूंका पुतला पटना सिटी. भाकपा माले पटना सिटी कमेटी ने वैट दर में वृद्धि के खिलाफ सोमवार को आक्रोश मार्च निकाला और सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका. मौके पर नेताओं ने कहा कि आटा-मैदा, सूजी व कपड़ा समेत अन्य उपयोगी वस्तुओं में टैक्स वृद्धि से जनता का दैनिक जीवन चरमरा जायेगा. सरकार का यह फैसला जन विरोधी है. आंदोलन में सचिव नसीम अंसारी, शंभुनाथ मेहता, दीनानाथ मेहता, अनय मेहता, ललन यादव, मिथिलेश सिंह, मनोहर लाल, रामबाबू प्रसाद, सुनील कुमार, उमा यादव व चंद्रभूषण शर्मा समेत अन्य शामिल थे. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 34,000 (स्थिर) सोना विठूर : 26,400 (स्थिर)22 कैरेट : 26,250 (स्थिर)खरीद : 26,150 (स्थिर)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक शताब्दी गुरुपर्व को मेलजोल से बनाये भव्य प्रबंधक कमेटी संग संतों व संगतों ने लिया संकल्प : फ्लैग मुख्य लंगर सेवा मिली संत बाबा हरनाम सिंह को प्रतिनिधि, पटना सिटी शताब्दी गुरुपर्व को मेलजोल के साथ भव्य तरीके से मनाया जाये. 349वें प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने आये संतों, संगतों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement