बाकरगंज ज्वेलरी मार्केट में होगी रेगुलर पुलिस गश्ती- पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ की मांग पर एसएसपी ने दी सहमति- संघ ने कहा, ज्वेलर्स के संग मासिक बैठक कर पुलिस बढ़ाये मनोबलसंवाददाता, पटना पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की. संघ ने पांच मुद्दों पर अपना मांग पत्र सौंपा. इसमें स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के अलावा बाकरगंज का मुद्दा उठाया है. संघ ने एसएसपी को अवगत कराया है कि बाकरगंज में ज्वेलरी की करीब 300 दुकानें हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकसी बेहद जरूरी है. इसके लिए सुबह 10 बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक पुलिस गश्त करायी जाये. इस पर एसएसपी मनु महाराज ने तत्काल आदेश निकलवाया और गश्ती रात से शुरू कराने की बात कही. संघ ने बताया कि पहले गश्ती होती थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में बंद हो गयी. उसके बाद से गश्ती शुरू नहीं हो सकी है. इसके अलावा गांधी मैदान से लेकर हथुआ मार्केट तक छोटी-बड़ी ज्वेलरी दुकानें हैं, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाएं. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि लोकेशन चिह्नित किये जायेंगे. उसके बाद कैमरे लगवाये जायेंगे. उन कैमरों को भी कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जायेगा. इस दौरान संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार से अपील की है कि वह स्वर्णकारों को अवगत कराएं कि अगर किसी भी तरह की रंगदारी मांगी जा रही है, तो पुलिस को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सूचना दी जाये. ये हैं पांच मांगें – स्वर्ण व्यवसायी रविकांत के हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र हो. – बाकरगंज ज्वेलरी मार्केट में सुबह दस से अगले दिन सुबह छह बजे तक गश्ती हो. – गांधी मैदान से हथुआ मार्केट तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं. – बाकरगंज में फर्जी पुलिसवाला बन की गयी दो लाख की हुई लूट का खुलासा हो. – सर्राफा संघ और पुुलिस पदाधिकारी आपस में मासिक बैठक करें.
BREAKING NEWS
बाकरगंज ज्वेलरी मार्केट में होगी रेगुलर पुलिस गश्ती
बाकरगंज ज्वेलरी मार्केट में होगी रेगुलर पुलिस गश्ती- पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ की मांग पर एसएसपी ने दी सहमति- संघ ने कहा, ज्वेलर्स के संग मासिक बैठक कर पुलिस बढ़ाये मनोबलसंवाददाता, पटना पाटलिपुत्रा सर्राफा संघ ने सोमवार को एसएसपी से मुलाकात की. संघ ने पांच मुद्दों पर अपना मांग पत्र सौंपा. इसमें स्वर्ण व्यवसायी रविकांत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement