पटना सिटी: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर सबलपुर के पास गुरुवार को ट्रक से कुचल बाइक चालक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने एनएच पर लगभग डेढ़ घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने लोगों को समझा- बुझा कर सड़क जाम हटवायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन ले कर भागने में सफल रहा.
लौट रहा था घर
दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में रहनेवाला 25 वर्षीय श्रवण कुमार अपने दोस्त विनोद के साथ बाइक से पटना से वापस घर निजामपुर लौट रहा था. इसी बीच सबलपुर पंचायत स्कूल के पास एनएच पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. श्रवण की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि विनोद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को समीप के सबलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची. युवक की मौत के बाद गुस्साये लोग एनएच पर उतर गये और हंगामा करने लगे.
इधर एनएच पर लगे जाम की वजह से वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.लोगों का कहना था कि यातायात नियंत्रण की व्यवस्था नहीं होने से एनएच पर लगातार हादसे हो रहे हैं. प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है. स्थिति यह रही कि घटनास्थल से पश्चिम में दीदारगंज उपरि सेतु तक और पूरब में कच्ची दरगाह से भी आगे तक एनएच के दोनों लेन में जाम लग गया. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर शांत कराया और सड़क जाम हटवाया. प्रशासन द्वारा मृतक के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत साढ़े 21 हजार की सहायता राशि दी गयी.