27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी समिति की बैठक आज, 30 एजेंडों पर चर्चा

पटना: मेयर अफजल इमाम ने 18 जनवरी को स्थायी समिति की बैठक बुलायी है. बैठक में मेयर ने अपनी ओर से 13 एजेंडे काे शामिल किया है, जिसमें पुरानी योजना की समीक्षा से जुड़े मामले अधिक हैं. मेयर ने आर्य कुमार रोड और खेतान मार्केट के समीप खाली भूखंड पर मॉल बनाने को लेकर दोनों […]

पटना: मेयर अफजल इमाम ने 18 जनवरी को स्थायी समिति की बैठक बुलायी है. बैठक में मेयर ने अपनी ओर से 13 एजेंडे काे शामिल किया है, जिसमें पुरानी योजना की समीक्षा से जुड़े मामले अधिक हैं. मेयर ने आर्य कुमार रोड और खेतान मार्केट के समीप खाली भूखंड पर मॉल बनाने को लेकर दोनों भूखंडों की मापी व मॉल का प्रारूप सदन के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.

साथ ही निगम में पदस्थापित सिटी मैनेजर द्वारा क्या कार्य किये जा रहे हैं और उनके वेतन के भुगतान की क्या प्रक्रिया है. इसके ब्योरा की मांग की है. वहीं, बैठक में नगर आयुक्त जय सिंह 16 एजेंडे का संलेख प्रस्तुत करेंगे. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है.

नगर आयुक्त का संलेख
वालिया बिल्डर से संबंधित मामला
राजीव आवास योजना के चयनित लाभार्थियों की सूची
मौर्यालोक की तीन दुकानों को विवरेज काॅरपोरेशन को लीज पर आवंटन
बजट रिव्यू
शौचालय व यूरिनल के रख-रखाव के लिए सुलभ इंटरनेशनल को दिये जाने का प्रस्ताव
वार्ड स्तर पर कर्मियों की संख्या की स्थिति व बढ़ोतरी का प्रस्ताव
12 नयी नागरिक सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव
दोहरी लेखा प्रणाली व नागरपालिका लेखा मैनुअल के अनुरूप अभिलेखों को सुरक्षित व लेखा विशेषज्ञ की नियुक्ति का प्रस्ताव
नगर निगम के पुनर्गठन का प्रस्ताव
नियमों के उल्लंघन करनेवालों के लिए दंड शुल्क निर्धारित किये जाने से संबंधित प्रस्ताव
मेयर का एजेंडा
साफ-सफाई कार्य की समीक्षा
उपकरणों की खरीद की समीक्षा
डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य की प्रगति की समीक्षा
50 लाख और 15 लाख की योजना की समीक्षा
सड़कों के नामकरण की अधिसूचना
बुडको द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा
होल्डिंग टैक्स वसूली, मोबाइल टावर व विज्ञापन एजेंसियों से राजस्व प्राप्ति की समीक्षा
लाइट व चापाकल लगाने की योजना की समीक्षा
सिटी अंचल स्थित पार्क के सौंदर्यीकरण व डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें