19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती बढ़ी तो डीएल बनवाने के लिए मची होड़

सख्ती बढ़ी तो डीएल बनवाने के लिए मची होड़सितंबर से दिसंबर तक 13711 पुरुष और 1531 महिलाओं ने पटना में बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस3674 पुरुषों और 658 महिलाओं ने इस दौरान करवाया डीएल का रिन्यूवलसंवाददाता, पटनापिछले कुछ दिनों से पटना में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बढ़ गयी है. परिवहन आयुक्त के […]

सख्ती बढ़ी तो डीएल बनवाने के लिए मची होड़सितंबर से दिसंबर तक 13711 पुरुष और 1531 महिलाओं ने पटना में बनवाया ड्राइविंग लाइसेंस3674 पुरुषों और 658 महिलाओं ने इस दौरान करवाया डीएल का रिन्यूवलसंवाददाता, पटनापिछले कुछ दिनों से पटना में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बढ़ गयी है. परिवहन आयुक्त के निर्देश पर लाइसेंस व गाड़ी के पेपर की जांच शुरू हुई. यह सख्ती अब रंग लानेे लगी है. पटना में नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और पुराने लाइसेंस को रिन्यू करवाने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए डीटीओ कार्यालय में आवेदन लेने का समय शाम चार बजे तक कर दिया गया है. इसके बावजूद भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है.आंकड़ों के मुताबिक डीटीओ कार्यालय में सितंबर से दिसंबर तक 13711 पुरुष व 1531 महिलाओं ने नया लाइनेंस बनवाया है. रिन्यूवल कराने वालों में 3674 पुरुष व 658 महिलाएं शामिल हैं. सख्ती से पहले हर माह औसतन तीन हजार पुरुष व तीन सौ महिलाओंं के नये ड्राइविंग लाइसेंस बनते थे. वहीं, दिसंबर में पांच हजार पुरुष व 474 महिलाओं ने नया लाइसेंस बनाया है. इससे एक महीने में डीएल बनने के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं.रिन्यू हुआ 3797 प्रोफेशनल लाइसेंसअप्रैल से दिसंबर तक एक भी प्रोफेशनल लाइसेंस नहीं बनवाया गया है. लेकिन इस अवधिि के दौरान पूर्व में बने 3797 प्रोफेशनल लाइसेंस का रिन्यूवल कराया गया है. कोट : जांच अभियान के बाद लाइसेंस बनाने वालों की भीड़ बढ़ी है. इसके अलावा रिन्यूवल करानेवाले आवेदक बढ़े हैं. आवेदकों की सुविधा के लिए काउंटर व समय दोनों बढ़ा है. सुरेंद्र झा, डीटीओ, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें