Advertisement
…साचु कहो सुन लेहु सभै, जिन प्रेम कियो
पटना सिटी : …साचु कहो सुन लेहु सभै, जिन प्रेम कियो शबद कीर्तन जब चड़ीगढ़ से आये रागी जत्थे के भाई गुरनिमित सिंह राज रंगीला व बंगला साहिब, दिल्ली से आये भाई गुरविंदर सिंह जी पारस ने छेड़ा तब संगत निहाल हो उठी. मौका था तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रकाश उत्सव को लेकर शनिवार […]
पटना सिटी : …साचु कहो सुन लेहु सभै, जिन प्रेम कियो शबद कीर्तन जब चड़ीगढ़ से आये रागी जत्थे के भाई गुरनिमित सिंह राज रंगीला व बंगला साहिब, दिल्ली से आये भाई गुरविंदर सिंह जी पारस ने छेड़ा तब संगत निहाल हो उठी.
मौका था तख्त श्री हरमंदिर साहिब में प्रकाश उत्सव को लेकर शनिवार को तख्त साहिब में सजे विशेष दीवान का. विशेष दीवान की शुरुआत आशा जी वार से भाई गुरविंदर सिंह पारस ने की. इसके बाद भाई अलंकार सिंह ने शबद कीर्तन किया. फिर गुरु शब्द विचार संत ज्ञानी हरनाम सिंह जी खालसा मुख्य दमदमी टकसाल ने किया. इसके बाद विशेष पंडाल में सजे दीवान में भाई जोगिंदर सिंह ने तही प्रकाश हमारो भयो कीर्तन से गुरु जी महाराज के जीवन दर्शन को संगत के समक्ष पेश किया.
अमृत बांटा कार्यक्रम भी :तख्त साहिब की उपरि मंजिल पर अमृत बांटा कार्यक्रम में भी काफी संख्या में लोगों ने अमृत छक कर सिख धर्म की दीक्षा ली .इस मौके पर पंजाब और दूसरे प्रांतों से आयी संगत ने बच्चों को अमृत छका सिख पंथ की दीक्षा दी. कार्यक्रम में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह और प्रधान ग्रंथी भाई रजिंदर सिंह भी शामिल हुए.
गुरुवाणी मुकाबले के बच्चे पुरस्कृत
प्रकाशोत्सव के दरम्यान बीते 14 जनवरी को तख्त साहिब के उपरि मंजिल पर आयोजित गुरुवाणी कीर्तन मुकाबले में शामिल बच्चों को शनिवार के दिन पुरस्कृत किया गया. काय्रक्रम के संयोजक जसपाल सिंह ने बताया कि सचखंड वासी भाई गुरबचन सिंह की स्मृति में आयोजित कीर्तन मुकाबले में एक सौ बच्चों को संत बाबा हरनाम सिंह ने पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement