22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाते हैं पंचायत सचिव : अवधेश

सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाते हैं पंचायत सचिव : अवधेश-बिहार पंचायत सचिव संघ के राज्य सम्मेलन में बोले पशुपालन मंत्री संवाददाता, पटना प्रदेश के विकास में पंचायत सचिवों की भूमिका महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार के हर विकास को ये बिना डर-भय के सुदूर ग्रामीण इलाकों में पहुंचाते हैं. उसके कार्यान्वयन में अहम रोल अदा […]

सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाते हैं पंचायत सचिव : अवधेश-बिहार पंचायत सचिव संघ के राज्य सम्मेलन में बोले पशुपालन मंत्री संवाददाता, पटना प्रदेश के विकास में पंचायत सचिवों की भूमिका महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार के हर विकास को ये बिना डर-भय के सुदूर ग्रामीण इलाकों में पहुंचाते हैं. उसके कार्यान्वयन में अहम रोल अदा करते हैं. ये बातें पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने बिहार पंचायत सचिव संघ की ओर से आयोजित राज्य सम्मेलन में कहीं. उन्होंने पंचायत सचिवों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि वे इसे सीएम के संज्ञान में पहुंचायेंगे. विशिष्ट अतिथि विधायक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने कहा कि मुश्किलों के दौर से गुजर रहे पंचायत सचिवों की सुध ली जानी चाहिए. सम्मेलन की शुरुआत संस्थापक विरेंद्र कुमार शशि के झंडोतोलन से हुई. संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह व छह सदस्यीय टीम की देखरेख में आयोजित सम्मेलन को भाई अरुण, रामजी सिंह, राकेश रंजन, दिगंबर शर्मा, बद्री कुमार विमल, रामनरेश सिंह, प्रफुल्ल कुमार सिंह, रामाकांत गिरि आदि ने भी संबोधित किया. संघ की मुख्य मांगें – वेतन विसंगति दूर की जाये- पंचायत सचिवों के खाली पदों को भरा जाये- परिवहन भत्ता दिया जाये- एसीपी शत-प्रतिशत जिलों में मिले – पंचायत सचिवों के प्रोन्नति में 50 वर्ष की उम्र सीमा समाप्त हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें