Advertisement
विपक्ष की आवाज दबा रहे सीएम: मंगल
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वे विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं. भाजपा हर हाल में 24 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी. इसके लिए सरकार व प्रशासन से टकराना भी पड़े […]
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधे-सीधे हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वे विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं. भाजपा हर हाल में 24 जनवरी को एसके मेमोरियल हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी. इसके लिए सरकार व प्रशासन से टकराना भी पड़े तो टकराएंगे. भाजपा ने 24 नवंबर को ही इसके लिए पूरी राशि जमा कर दी थी.
पांडेय शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पांडेय ने संवाददाताओं को एसकेएम की बुकिंग से संबंधित कागजात उपलब्ध कराते हुए कहा कि 24 नवंबर को हमलोगों ने राशि जमा कर दी.
इसके बाद 15 दिसंबर को पटना प्रमंडल के योजना पदाधिकारी ने 15 दिसंबर को पत्र दिया कि हॉल पहले से बुक है. इस पर सवाल उठाते हुए श्री पांडेय ने कहा कि हॉल खाली रहने पर ही राशि जमा ली जाती है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि भाजपा ने हॉल के आरक्षण का अनुरोध किया है. हमने अनुरोध नहीं किया था, बल्कि राशि जमा कर दी थी. 17 दिसंबर को हमने इसका उत्तर भी दे दिया. पार्टी ने 15 जनवरी को पत्र भेज कर साफ कह दिया है कि भाजपा एसकेएम में ही जननायक की जयंती मनाएगी.
पांडेय ने कहा कि जब से भाजपा का जदयू का गंठबंधन टूटा है तभी से मुख्यमंत्री के इशारे पर भाजपा के कार्यक्रम में अड़ंगा लगाया जाता रहा है. आयुक्त से भी तीन बार बात हुई है सीएम के इशारे पर प्रशासन गैर कानूनी काम कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement