28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक राजपथ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, 50 दुकानदारों को नोटिस

पटना सिटी: अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुके अशोक राजपथ पर जाम नहीं लगे इसके लिए अनुमंडल प्रशासन योजना बना कार्रवाई में जुट गया है. बुधवार से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी. अभियान के दौरान सड़क को घेर दुकानदारी कर रहे 50 दुकानदारों को नोटिस दिया गया. वहीं, तनातनी के बीच जेसीबी मशीन […]

पटना सिटी: अतिक्रमण की वजह से सिकुड़ चुके अशोक राजपथ पर जाम नहीं लगे इसके लिए अनुमंडल प्रशासन योजना बना कार्रवाई में जुट गया है. बुधवार से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी. अभियान के दौरान सड़क को घेर दुकानदारी कर रहे 50 दुकानदारों को नोटिस दिया गया. वहीं, तनातनी के बीच जेसीबी मशीन से ओटा तोड़ने का काम शुरू हुआ.

अभियान में शामिल अधिकारियों से सड़कों पर बने, झंडा, बैनर व पोस्टर को भी हटाया गया. मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार से निगम द्वारा झंडा , पोस्टर व बैनर हटाने का विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान की वजह से अशोक राजपथ पर लगने वाले हर दिन के जाम से कुछ हद तक लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

लगातार चलेगा अभियान, वसूला जायेगा जुर्माना भी
सड़क दोनों किनारे अतिक्रमण करनेवाले 50 दुकानदारों को एसडीओ की ओर से नोटिस दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि व्यापारिक मंडियोंवाले क्षेत्र में सड़क पर ही दुकानदारी करने के साथ वाहनों को खड़ा कर लोडिंग व अनलोडिंग का काम करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह अभियान निरंतर चलेगा. एसडीओ ने सड़कों पर वाहन लगानेवालों से जुर्माना वसूलने व भवन निर्माण सामग्री गिरानेवालों पर भी कार्रवाई की बात कही.

पश्चिम दरवाजा से मच्छहरट्टा तक चला अभियान
अनुमंडल प्रशासन की ओर से मंगलवार को बैठक में लिये गये निर्णय को अमल में लाने के लिए बुधवार को एसडीओ त्याग राजन एसएम ने दंडाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को अभियान शुरू करने भेजा. दंडाधिकारी के साथ नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, सफाई निरीक्षक मो शाहजहां व जयनंदन प्रसाद के साथ खाजेकलां पुलिस ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर लेकर पश्चिम दरवाजा से अभियान आरंभ किया. हालांकि, इस दरम्यान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों के कड़े तेवर के आगे अतिक्रमणकारियों की एक भी नहीं चली. स्थिति यह रही कि कुछ स्थायी निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया. अभियान अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग में गुजरी बाजार, गुरहट्टा, पानी टंकी व खाजेकलां होते हुए मच्छरहट्टा स्थित बजाज प्लाजा तक चलाया गया. अभियान को ले कर अफरा-तफरी की स्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें