…अब होलसेलर अंडर ग्राउंड स्टोर करेंगे किरासन तेल – दुर्घटना और कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम ने जारी किया आदेश संवाददाता, पटना पीडीएस यानी जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी किसी से छुपी हुई बात नहीं है. किरासन तेल हो या फिर अनाज का वितरण सभी में घालमेल होता है. इसे रोकने के लिए वरीय अधिकारी भी कोई कारगर तरीका ढूंढ़ने में व्यस्त रहते हैं ताकि कुछ हद तक लोगों तक सही लाभ पहुंचे. इसकी कड़ी में पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने एक नया तरीका निकाला है. उन्होंने किरासन तेल के सभी थोक विक्रेताओं को हर हाल में भूमिगत संग्रहण यानी अंडरग्राउंड स्टोरेज की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि यह व्यवस्था नहीं होने से दुर्घटना और कालाबाजारी की संभावना बनी रहती है. इस कारण इसे अविलंब लागू किया जाये. किरासन तेल के ड्राम पर रहेगा डीलर का नाम और लाइसेंस नंबर किरासन तेल के ड्राम पर डीलर की लाइसेंस संख्या और नाम भी अंकित करने का निर्देश दिया गया है. उठाव के लिए डीलर का रोस्टर तैयार करते हुए उसे थोक विक्रेता के गोदाम की दीवार लेखन कराया जायेगा. थोक विक्रेताओं की पंजी में डीलर का फोटो भी अनिवार्य रूप से लगा रहे, इसके लिए अधिकारी कार्रवाई करेंगे. यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि डीलर खुद या किसी जिम्मेदार से ही उठाव कराएं. सभी एसडीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि डीलरों को वास्तविक मात्रा में किरासन तेल की आपूर्ति हो. पीएचएच परिवार की सूची से अयोग्य व्यक्तियों का नाम हटाया जाना जरूरी है. भौतिक जांच कर अनुशंसा रिपोर्ट दें. गलत लोगों के नाम पर उठाव हुआ तो उसकी जांच होगी. एसडीओ गेहूं, चावल, किरासन प्रतिष्ठानों पर नियमित छापेमारी करें.
BREAKING NEWS
…अब होलसेलर अंडर ग्राउंड स्टोर करेंगे किरासन तेल
…अब होलसेलर अंडर ग्राउंड स्टोर करेंगे किरासन तेल – दुर्घटना और कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम ने जारी किया आदेश संवाददाता, पटना पीडीएस यानी जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी किसी से छुपी हुई बात नहीं है. किरासन तेल हो या फिर अनाज का वितरण सभी में घालमेल होता है. इसे रोकने के लिए वरीय अधिकारी भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement