सुशील मोदी का केंद्र के खिलाफ ही रहता है बयान : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के इन दिनों के बयान अपने ही केंद्र सरकार के खिलाफ रहती है. इन बयानों में बस इतना होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लिखते हैं. वे अपने ही बयानों में फंस जाते हैं. पिछले डेढ़ साल से भूमि अधग्रिहण बिल को फंसा कर केंद्र सरकार ने ना सिर्फ देश की जनता को धोखा दिया, बल्कि उन परियोजनाओं में भी देरी करवायी, जिसको अब तक शुरू हो जाने चाहिए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही ये कहा था कि भूमि अधिग्रहण का अधिकार राज्य सरकार को मिले, लेकिन केंद्र की अडियल रवैये के कारण इसमें डेढ़ साल का वक्त लग गया. इसके कारण सभी परियोजनाओं में देरी हुई है. सुशील मोदी कभी नरेंद्र मोदी को इसके लिए कुछ लिखते क्यों नही है. सुशील मोदी हर मुद्दे पर राजनीति करने को तैयार रहते है, लेकिन उसके तथ्यों के पीछे कभी नहीं जाते. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के कृपापात्र रहे राधामोहन सिंह केंद्र में कृषि मंत्री तो बन गये, लेकिन कभी इन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा के हर कार्यकर्ताओं के बच्चों तक की छठ्ठी में भी राधामोहन सिंह पहुंच जाते हैं, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कभी बिहार के आपदाओं पर नहीं आते हैं. बिहार ऐसा राज्य रहा है जहां बाढ़ और सुखाड़ दोनों आपदाएं बराबर रहती है और ऐसी स्थिति में भी राधामोहन सिंह कभी बिहार नहीं आते हैं. सुशील मोदी के यस मैन राधामोहन सिंह बिहार के तो हैं, लेकिन बिहार के लिए उन्होंने रत्ती भर भी काम नहीं किया. केंद्र में राधामोहन सिंह कि स्थिति ये है कि फसल बीमा योजना की शुरुआत करने के लिए उनको सामने आने बजाए राजनाथ सिंह सामने आकर प्रेस को ब्रिफ करते हैं. सुशील मोदी ने केंद्र में मंत्री भी भेजा वो भी कमजोर साबित हुआ है. बस इसलिए क्योंकि वो सुशील मोदी का यस मैन बने रहे.
सुशील मोदी का केंद्र के खिलाफ ही रहता है बयान : संजय सिंह
सुशील मोदी का केंद्र के खिलाफ ही रहता है बयान : संजय सिंहसंवाददाता, पटनाजदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी के इन दिनों के बयान अपने ही केंद्र सरकार के खिलाफ रहती है. इन बयानों में बस इतना होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement