22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा लड़ेगी हरलाखी उप चुनाव, 10 दिनों में होगा प्रत्याशी घोषित

रालोसपा लड़ेगी हरलाखी उप चुनाव, 10 दिनों में होगा प्रत्याशी घोषित पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में तय होगा प्रत्याशी 24 जनवरी से 25 फरवरी तक रालोसपा का चलेगा सदस्यता अभियान 25 फरवरी के वाद होगा जिला व प्रदेश संगठन का चुनाव रालेसपा की प्रदेश व जिला संचालक मंडल की बैठक में सदस्यता अभियान […]

रालोसपा लड़ेगी हरलाखी उप चुनाव, 10 दिनों में होगा प्रत्याशी घोषित पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में तय होगा प्रत्याशी 24 जनवरी से 25 फरवरी तक रालोसपा का चलेगा सदस्यता अभियान 25 फरवरी के वाद होगा जिला व प्रदेश संगठन का चुनाव रालेसपा की प्रदेश व जिला संचालक मंडल की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा संवाददाता, पटना हरलाखी उप चुनाव में रालोसपा पूरे दम-खम से उतरेगी. पार्टी आठ-दस दिनों में प्रत्याशी की घोषणा करेगी. प्रत्याशी चयन को ले कर पार्टी की चुनाव समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को रालोसपा की प्रदेश व जिला संचालक मंडल की बैठक में लिया गया. हरलाखी से रालोसपा के वसंत कुशवाहा विजयी हुए थे. विधायक बनने के कुछ ही दिनों बाद उनका निधन हो गया. हरलाखी से उनके पुत्र सुधांशु शेखर के चुनाव लड़ने की चर्चा है. हालांकि, इस पर बैठक में कोई मंथन नहीं हुआ. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रत्याशी चयन का मामला चुनाव कमेटी की बैठक में तय होगा. बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने और बिहार सरकार की विफलताओं तथा बढ़ रही आपराधिक धटनाओं के विरोध में आंदोलन करने की अपील की. उन्होंने संगठन को पंचायत स्तर तक खड़ा करने और आगामी पंचायत चुनाव में अपने समर्थकों को विजय दिलाने की योजना बनाने की भी अपील की. बैठक में 24 जनवरी से 25 फरवरी तक पार्टी का हर जिले में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान संपन्न होने के बाद पार्टी का हर जिले में सांगठनिक चुनाव होगा. विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद पार्टी ने अपनी सभी सांगठनिक इकाइयों को भंग कर दिया था. सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को पंचायतों में अधिक-से-अधिक समय देने का टास्क दिया गया. बैठक में स्पष्ट कहा गया कि यदि पंचायतों में पार्टी अपनी साख बनाने में सफल रही, तो पंचायत चुनाव में बड़ी सफलता मिलनी तय है. बैठक को उपेंद्र कुशवाहा के अलावा सांसद राम कुमार शर्मा, विधायक ललन पासवान और शंभु कुशवाहा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें