27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रनवे तक नहीं पहुंचेंगे जानवर, सटे दीवारों के पास लगाये गये केज

रनवे तक नहीं पहुंचेंगे जानवर, सटे दीवारों के पास लगाये गये केजसंवाददाता, पटनाआतंकी हमलों के खतरे के बीच पटना एयरपोर्ट पर जानवर व पक्षियों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. जानवरों को रनवे तक पहुंचने से रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने एयरपोर्ट के चारों ओर दीवार को […]

रनवे तक नहीं पहुंचेंगे जानवर, सटे दीवारों के पास लगाये गये केजसंवाददाता, पटनाआतंकी हमलों के खतरे के बीच पटना एयरपोर्ट पर जानवर व पक्षियों को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. जानवरों को रनवे तक पहुंचने से रोकने के लिए पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने एयरपोर्ट के चारों ओर दीवार को ऊंचा कर उसके नीचे गडढे करा दिए हैं. इससे किसी जानवर का रनवे तक पहुंचा मुश्किल होगा. वन विभाग ने 13 जनवरी को रनवे दीवार के पास एक केज भी रखा, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई जानवर उसमें नहीं फंसा है. इसके अलावे पक्षियों को लेकर आस-पास के पेड़ को पहले ही कटवा दिया गया है और फुलवारी साइड के गंदगी को हटा दिया गया है, ताकि पक्षी उसकों खाने के लिए एयरपोर्ट की ओर नहीं आये. छह माह पूर्व दिखा था एयरपोर्ट प्रशासन को सियार एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक छह माह पूर्व रवने पर एक सियार को देखा गया था, जिसको लेकर वन विभाग को सतर्क किया गया था और झांडियों को काट कर दीवार को ऊंचा व छेद को बंद किया गया था. उसके बाद दोबारा से कोई सियार नहीं देखा गया है.कोट : मंत्रालय से देश के सभी एयरपोर्ट को रूटीन टॉस्क भेजा गया था कि रनवे पर पक्षी या जानवर कहीं से भी नहीं आये. इसके बाद रनवे का मुआयना कर उस हर छेद को बंद कर दीवार को ऊंचार दिया गया था, जहां से जानवर के आने की गुंजाइश थी. हाल के दिनों में कोई सियार या कोई जानवर रनवे की ओर देखने को नहीं मिला है…… राजेंद्र सिंह लाहौरिया, निदेशक, पटना एयरपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें