पटना सिटी की खबरें एक महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक पटना सिटी. शुक्रवार को महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक लक्ष्मी नारायण साह की अध्यक्षता में हुई. इसमें महाशिवरात्रि पर सात मार्च को निकलनेवाली शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई. साथ ही इस वर्ष के लिए समिति का अध्यक्ष भी श्री साह को मनोनीत किया गया. साथ ही 31 जनवरी की बैठक में महोत्सव समिति के गठन का निर्णय लिया गया. बैठक में जयकृष्ण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, राजेश कुमार, संतोष चौरसिया, दिलीप चौधरी, राजेश साह, ललन गुप्ता, मनोज वर्मा, संजीत अकेला, शाह कमल कृष्ण आदि उपस्थित थे. परंपरागत तरीके से मना मकर संक्रांति पर्व, गंगा घाटों पर जुटी भीड़ प्रतिनिधिपटना सिटी. सूर्य के दिशा, मौसम व हवा के साथ मानवीय विचारों के परिवर्तन का पर्व मकर संक्रांति शुक्रवार को परंपरागत तरीके से मनायी गयी. ठंड की ठिठुरन के बाद भी गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिए लोगों ने गंगा में डूबकी लगायी.परंपरागत तरीके से मना रहे मकर संक्रांति त्योहार को लेकर सुबह से ही गंगा घाटों पर लोगों की भीड़ स्नान करने के लिए जुटने लगी थी. अनुमंडल के 55 गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं के भीड़ जुटने से गंगा तट पर मेला का दृश्य बन गया था. गंगा स्नान के उपरांत तिल गुड़ की भीनी महक से सजे दान-पुण्य की सामग्री को दान करते उदार धर्म परायण श्रद्धालुओं की भीड़ ने गंगा तट के माहौल को और भक्ति मय बना दिया था. पूजा अर्चना और दान-पुण्य के उपरांत भक्तों ने चिउड़ा, दही के साथ तिलकुट का सेवन भी गंगा तट पर किया.बताते चले कि दक्षिणायन से सूर्य उतरायण की ओर आते है. इसके साथ ही एक माह से चली आ रही खरमास भी समाप्त हो गया. अब देवताओं के दिन शुरु होने से मांगलिक कार्य भी संपन्न होगा. शाम के समय लोगों ने खिचड़ी का आनंद उठाया. …तही प्रकाश हमारा भयो से निहाल हुई संगतनगर कीर्तन निकला, मुख्य समारोह आज प्रतिनिधि, पटना सिटी पंथ चले तब जगत मैं, जब तुम करहु सहाइ, अब मैं अपनी कथा बखानों, तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर बिखै भव लयो सरीखे शबद कीर्तन से शुक्रवार को अशोक राजपथ गुंजयमान हो उठा. मौका था खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 349 वें प्रकाश उत्सव पर निकाले गये नगर कीर्तन का. गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से पंज प्यारे की अगुवायी में निकले नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट और पंजाब से आये गतका दलों की ओर से दिखाया जा रहा जौहर लोगों के आकर्षण का केेंद्र बना था. आकर्षक बैंड बाजों से सजे नगर कीर्तन में महिलाओं,युवाओं और बच्चों की टोली शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी. वहीं, पुष्प से सजे रथ पर नगर कीर्तन के बीच में गुरुग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी. इसकी सेवा तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह कर रहे थे. गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी के आगे श्रद्धालु सड़कों पर झाड़ू लगाते, पानी छिड़क उसकी सफाई करते और पुष्प बरसा करते हुए चल रहे थे. नगर कीर्तन में प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरजिंदर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर,सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, आरएस गांधी, चरणजीत सिंह, आरएस जीत, महाराजा सिंह सोनू, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, प्रीतपाल सिंह, डॉ गुरमीत सिंह, सांसद एसएस आहलुवालिया, सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, प्रो लाल मोहर उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह बग्गा, तेजेंद्र सिंह बग्गा, रणजीत सिंह, त्रिलोक सिंह, महाकांत राय,तेजेंद्र सिंह बंटी आदि शामिल थे. जुलूस गायघाट से आरंभ होकर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग, सिटी कोर्ट, पश्चिम दरवाजा, खाजेकलां व मच्छरहट्टा, चौक होते हुए तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा. अखंड पाठ की समाप्ति पर विशेष दीवान नगर कीर्तन आरंभ होने से पहले गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में बीते दो दिनों से चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति ग्रंथी सरदार कमल सिंह व रौशन सिंह की देखरेख में अरदास के साथ हुई. इसके बाद विशेष दीवान सजा. इसमें कथावाचक दलजीत सिंह व ज्ञानी जसवीर सिंह खालसा ने कथा की. इसके बाद रागी जत्थे के भाई हरजोत सिंह, भाई बलवीर सिंह व भाई गुरविंदर सिंह ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया. इसके बाद जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने प्रवचन के उपरांत विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास किया. इसके बाद लंगर चला, फिर नगर कीर्तन आरंभ हुआ. प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह आज प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह तख्त साहिब में शनिवार को मनाया जायेगा. इसको लेकर तख्त साहिब में चल रहे अखंड पाठ का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी कायम रहा. शुक्रवार को प्रकाश उत्सव के मौके पर विशेष दीवान सजा. इसमें शबद कीर्तन और कथा प्रवचन हुआ. गुरु महाराज के प्रकाश उत्सव में शनिवार को राज्यपाल व पंजाब के उप मुख्यमंत्री के साथ दूसरे प्रांतों से आये मंत्री व विधायकों के साथ अन्य संतों और महापुरुषों के भी शामिल होने की संभावना है. इधर जन्मोत्सव समारोह को लेकर बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जत्थेदार संत बाबा कश्मीरा सिंह भूरी वाले के निर्देश पर संत बाबा सुखबिंदर सिंह की देखरेख में अखंड पाठ रखा गया. कीर्तन दरबार में निहाल हुई संगत पटना सिटी. प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर तख्त श्री हरमंदिर साहिब में भी शुक्रवार को विशेष दीवान सजा. इसकी शुरुआत रागी जत्था भाई निशान सिंह ने आशा दीवार से की. इसके बाद भाई गुरनिमित सिंह जी राज रंगीला ने शबद कीर्तन किया. फिर गुरु शब्द विचार संत बाबा हरनाम सिंह खालसा ने रखा.कीर्तन दरबार भी सजा नगर कीर्तन के तख्त साहिब पहुंचने के उपरांत विशेष दीवान सजा. इसमें भाई सुखजीत सिंह, बीबी हरप्रीत कौर ने कीर्तन किया. तब रहिरास साहिब का पाठ आरती के उपरांत कथावाचक ज्ञानी जसवीर सिंह खालसा, ज्ञानी सुखदेव सिंह व ज्ञानी हरनाम सिंह जी खालसा ने कथा की. कथा की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. कीर्तन दरबार का उद्घाटन संत बाबा करमजीत सिंह जी प्रधान सेवापंथी संप्रदाय यमुनानगर ने की. इसके बाद कीर्तन दरबार में रागी जत्था भाई जगदीप सिंह अमृतसर, भाई गुरनिमित सिंह राज रंगीला, भाई गुरविंदर सिंह बंगला साहिब, भाई निशान सिंह चड़ीगढ़, भाई हरजोत सिंह, भाई बलवीर सिंह व अलकांर सिंह ने देर रात तक शबद कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. कार्यक्रम का संचालन जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह व भाई भगवान सिंह जौहल ने किया. पुस्तक का विमोचन प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर गुरुवाणी प्रचार सेवा केंद्र की ओर से प्रकाशित व प्रो लाल मोहर उपाध्याय की रची पुस्तक गुरु गोविंद सिंह जी की कथा का विमोचन प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव व धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने किया. नगर कीर्तन का आकर्षण-बाहर से आयी कीर्तन मंडली व बैंड बाजों का दल. -पंजाब के गिद्धा व गतका दल का करतब़ – गुरु महाराज के जीवन दर्शन का संदेश देते दल़- स्कूली बच्चों का पंज प्यारे के नेतृत्व में मार्च पास्ट़ -गुरुवाणी की धुन व स्त्री साध संगत द्वारा शब्द कीर्तन.-महाराष्ट्र नादेड़ का मराठा जत्था़- पंजाब से आया बैंड बाजा़ -एक हाथी, दस ऊंट व घोड़ा़ प्रकाशोत्सव में आज का आकर्षण – अमृत वेला में आशा दीवार.-विशेष दीवान सजेगा .- अमृत बांटा में अमृत छक सिख पंथ की दीक्षा .- शाम को भी विशेष दीवान .- मध्य रात को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह .- बाल लीला गुरुद्वारा में अखंड पाठ जारी . नगर कीर्तन में प्रशासन रहा मुस्तैदपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव समारोह को ले प्रशासन भी मुस्तैद रहा. नगर कीर्तन आरंभ होने से पहले गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में विधि-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसडीओ योगेंद्र सिंह अधिकारियों के साथ पहुंचे थे. नगर कीर्तन आरंभ होने पर एसडीओ व डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मुस्तैदी से चल रहे थे. इधर तख्त साहिब में भी नियंत्रण कक्ष कार्य रहा था. प्रशासन की ओर से 37 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया. मेटल डिडेक्टर लगाये गये हैं. सर्राफा बाजार चांदी कच्ची : 33,750 (-350) सोना विठूर : 26,150 (-100)22 कैरेट : 26,000 (-100)खरीद : 25,900 (-100)
BREAKING NEWS
पटना सिटी की खबरें एक
पटना सिटी की खबरें एक महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक पटना सिटी. शुक्रवार को महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक लक्ष्मी नारायण साह की अध्यक्षता में हुई. इसमें महाशिवरात्रि पर सात मार्च को निकलनेवाली शोभायात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई. साथ ही इस वर्ष के लिए समिति का अध्यक्ष भी श्री साह को मनोनीत किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement