Advertisement
प्लस टू के पदों के लिए हो सकता स्पेशल टीइटी
पटना : राज्य के प्लस टू स्कूलों के लिए अब सभी विषयों की विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्पेशल टीइटी) आयोजित की जा सकती है. प्लस टू स्कूल में 23 से ज्यादा विषयों की पढ़ाई होती है और इसके लिए रिक्तियां भी निकाली गयी थीं, लेकिन वह पूरी नहीं भरी. इनमें से करीब 15 विषय तो […]
पटना : राज्य के प्लस टू स्कूलों के लिए अब सभी विषयों की विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा (स्पेशल टीइटी) आयोजित की जा सकती है. प्लस टू स्कूल में 23 से ज्यादा विषयों की पढ़ाई होती है और इसके लिए रिक्तियां भी निकाली गयी थीं, लेकिन वह पूरी नहीं भरी. इनमें से करीब 15 विषय तो ऐसे हैं कि उसमें अभ्यर्थी ही नहीं मिल रहे हैं. इन विषयों के स्पेशल टीइटी लिये जा सकते हैं.
अब तक गणित, विज्ञान, अंगरेजी और कॉमर्स विषय के लिए ही स्पेशल टीइटी लेने की सहमति बनी थी, लेकिन जिलों से आयी विषय वार रिक्तियों से लग रहा है कि सिर्फ इन विषयों का एसटीइटी लेने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. शिक्षा विभाग फिलहाल हाइ स्कूलों की रिक्तियों का आकलन कर रहा है.
साथ ही यह भी मंथन कर रहा है कि चार-पांच विषयों के लिए एसटीइटी लेने के बजाये सीधे स्पेशल टीइटी ली जाये. इससे जिन विषयों के पद अब तक नहीं भरे गये हैं उसके लिए योग्य अभ्यर्थी मिल सकें. जिन विषयों के ज्यादा पद खाली रह गये हैं उसका मुख्य कारण एकेडमिक क्वालिफिकेशन है. प्लस स्कूल के शिक्षक के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और एमएड डिग्री होना आवश्यक है, लेकिन ये दोनों डिग्री के साथ अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement