22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 फरवरी को पेश करेगी: जयंत सन्हिा

29 फरवरी को पेश करेगी: जयंत सिन्हा नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि 2016-17 के लिए आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जायेगा. भारत-कोरिया कारोबारी सम्मेलन में उन्होंने कहा, हम बजट पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह अगले दो या तीन वर्षों के लिए एक रुपरेखा […]

29 फरवरी को पेश करेगी: जयंत सिन्हा नयी दिल्ली : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि 2016-17 के लिए आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जायेगा. भारत-कोरिया कारोबारी सम्मेलन में उन्होंने कहा, हम बजट पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह अगले दो या तीन वर्षों के लिए एक रुपरेखा तय करेगा. वित्त मंत्री की बजट टीम में वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन और नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढिया शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने निरंतर आर्थिक नीतियों के एक बहुत स्पष्ट सेट का अनुपालन किया है.. हमने बहुत ढंग से आर्थिक सिद्धांतों को प्रतिपादित किया है और हमें पूरा विश्वास है कि हम लंबे समय में एक टिकाउ उंची वृद्धि बनाए रखने में समर्थ होंगे।” वित्त मंत्री अरण जेटली अपने दूसरे पूर्ण बजट में आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के कदमों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जो वैश्विक नरमी के बीच 7-7.5 प्रतिशत पर अटक गई है. वहीं अधिकारियों की टीम में वित्त सचिव रतन वातल, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकांत दास, राजस्व सचिव हसमुख अधिया और विनिवेश सचिव नीरज गुप्ता शामिल हैं. सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में सिन्हा ने कहा कि पहली और सबसे प्रमुख जिम्मेदारी गरीबी उन्मूलन है. इसके अलावा, सरकार कृषि की उत्पादकता बढाने पर काम कर रही है. साथ ही उसका ध्यान सभी को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करने पर है. भाषा राजेंद्र मनोहर रमण अर्थ58 01141703 दि नननन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें