22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट के लिए करें आवेदन

मैट के लिए करें आवेदन 7 फरवरी को होगा टेस्ट का आयोजन2.30 घंटे का होता है टेस्टलाइफ रिपोर्टर पटनाअगले माह के सात तारीख को होने वाले मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी मैट के लिए अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि मैट का आयोजन साल में चार बार फरवरी, मई, सितंबर और […]

मैट के लिए करें आवेदन 7 फरवरी को होगा टेस्ट का आयोजन2.30 घंटे का होता है टेस्टलाइफ रिपोर्टर पटनाअगले माह के सात तारीख को होने वाले मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी मैट के लिए अभ्यर्थी 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ज्ञात हो कि मैट का आयोजन साल में चार बार फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में होता है. इसके स्कोर की एक साल की वैलिडिटी होती है. साथ ही मैट में शामिल होने के लिए आम तौर पर कोई एज बार नहीं है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए कैंडिडेट को टाइम स्लॉट चुनना पड़ता है. इसके जरिए एमबीए, डीजीबीएम, पीजीडीबीएम आदि कोर्सेज में एडमिशन होंगे. मैट में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रैजुएट है. फाइनल ईयर के स्टूडेंट भी टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए उनको एडमिशन के पहले डिग्री पूरी करना जरूरी होगा. इस बारे में पूरी जानकारी मैट के आधिकारिक वेबसाइट www.aima.in पर अपलोड है.टॉप बी स्कूल देते हैं दाखिलामैट के जरिए एमबीए और इसके समकक्ष पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों के योग्यता की परीक्षा होती है. नेशनल और इंटरनेशनल टॉप बी स्कूलों में मैट के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलता है. भारत में करीब 600 बिजनेस स्कूल्स इसके स्कोर पर दाखिला देते हैं. मैट का प्रश्न पांच सेक्शन में होता है. इसमें सेक्शन वन में मैथेमेटिकल स्कील, टू में इंटलीजेंस ऐंड क्रीनिकल रीजनिंग, थ्री में डाटा एनालसिस, फोर्थ में लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंसन और फाइव में इंडियन एंड ग्लोबल इंवायरमेंट से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक सेक्शन 40 नंबर का होता है यानी मैट परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के लिए 150 मिनट निर्धारित होते हैं और निगेटिव मार्किंग 1/4 होता है. मैट का एग्जाम दो तरीके से होगा. इसमें ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरीके शामिल हैं. कैंडिडेट्स अपनी सुविधा के अनुसार एग्जाम का विकल्प चुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें