कला उत्सव की हुई शुरूआतकालिदास रंगालय में हुआ आयोजनआयुक्त आनंद किशोर ने किया उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर पटनास्व.गौतम घोष का पटना के आर्ट में योगदान अद्वितीय रहा है. वह बिहार सरकार के कर्मी थे इसके बाद भी अपनी संस्था के माध्यम से उन्होंने हमेशा कला को बढ़ावा देने का कार्य किया. मुझे उम्मीद है कि उनके द्वारा कला के क्षेत्र में किये गये कार्यों को हम सभी याद रखेंगे. यह बात पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कालिदास रंगालय में आयोजित कला उत्सव के उद्घाटन करते हुए कही. इस मौके पर निहोरा प्रसाद, अभयनाथ चटर्जी के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि कालिदास रंगालय में 25वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2016 में स्व.गौतम घोष की जयंती कला उत्सव के रूप में मनायी जा रही है.अायोजित हुए रंगारंग कार्यक्रमइस आयोजन में एक के बाद एक कई कार्यक्रमों का अायोजन किया गया. इसमें भरत भारती के कलाकारों के द्वारा भगवती वंदना, भाव नृत्य डाकेर ताले, भाव नृत्य बहुमोनो राखे को प्रस्तुत किया गया. वहीं प्रांगण के कलाकारों के द्वारा भाव नृत्य व त्रिवेणी कला केंद्र के कलाकारों के द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. इस आयोजन में धर्मेंद्र कुमार ने भजन गायन भी किया. और फूट गया बॉस के सामने भांडाउत्सव के अंत में हास्य नाटक प्रमोशन का बखूबी मंचन किया गया. इस नाटक में ऐसे आदमी की कहानी को दिखाया गया जो कि अपने प्रमोशन के लिए अपने बॉस को खुश रखने की कोशिश करता है और बॉस को डिनर पर अपने घर में बुलाता है. आदमी अपना रूतबा बढ़ाने के लिए कुछ चीजों को अपने पड़ोसी के यहां से मांग कर लाता है चूंकि उसकी पत्नी अनपढ़ होती है तो वह अपनी बीबी को नौकरानी और दोस्त की पत्नी की तरह ट्रीट करता है लेकिन अंत में उसका भांडा फूट जाता है लेकिन उसकी पत्नी के आग्रह पर बॉस आदमी को प्रमोशन दे देता है. इस नाटक में सभी कलाकारों ने अपने कुशल अभिनय का परिचय दिया. आदमी हरीश की भूमिका में रविशंकर पत्नी की भूमिका में इतू घोष ने बखूबी अभिनय किया. वहीं बॉस की भूमिका में शिव कुमार शर्मा ने भी अपनी अदाकारी को बखूबी पेश किया. नाटक में अन्य कलाकारों ने भी अपनी भूमिका को पूरी तरह से निभाया. इस नाटक का निर्देशन शिव कुमार शर्मा ने किया.
BREAKING NEWS
कला उत्सव की हुई शुरूआत
कला उत्सव की हुई शुरूआतकालिदास रंगालय में हुआ आयोजनआयुक्त आनंद किशोर ने किया उद्घाटनलाइफ रिपोर्टर पटनास्व.गौतम घोष का पटना के आर्ट में योगदान अद्वितीय रहा है. वह बिहार सरकार के कर्मी थे इसके बाद भी अपनी संस्था के माध्यम से उन्होंने हमेशा कला को बढ़ावा देने का कार्य किया. मुझे उम्मीद है कि उनके द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement