19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिट-एंड-पंच मोड में हैं संजय दत्त के साहबजादे

हिट-एंड-पंच मोड में हैं संजय दत्त के साहबजादेमहज 5 साल की उम्र में संजय दत्त के साहबजादे शहरान मार्शल आर्ट के हीरो नजर आ रहे हैं. ये स्मॉल वंडर अभी से ही अपनी माचो पहचान बनाने में लग गये हैं. हाल ही में शहरान को ताइक्वांडो क्लास में देखा गया. मुंबई के एक मार्शल आर्ट्स […]

हिट-एंड-पंच मोड में हैं संजय दत्त के साहबजादेमहज 5 साल की उम्र में संजय दत्त के साहबजादे शहरान मार्शल आर्ट के हीरो नजर आ रहे हैं. ये स्मॉल वंडर अभी से ही अपनी माचो पहचान बनाने में लग गये हैं. हाल ही में शहरान को ताइक्वांडो क्लास में देखा गया. मुंबई के एक मार्शल आर्ट्स स्कूल में शहरान इतनी छोटी उम्र से ही फाइटिंग स्किल्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं. एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज के लिए बच्चों को स्कूल से ही ट्रेन करना शुरू कर दिया जाता है. लेकिन शहरान अपने डैडी की तरह रफ-एंड-टफ बनना चाहते हैं.जूनियर दत्त शहरान हिट-एंड-पंच मोड में अपनी टाइक्वांडो क्लासेज को काफी सीरियसली लेते हैं. शहरान के साथ-साथ उनका कजिन भाई (प्रिया दत्त का बेटा) सुमेर भी मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहा है.बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता ने अक्टूबर 2010 में जुड़वां बच्चों शहरान (बेटा) और इकरा (बेटी) को जन्म दिया था. उम्मीद है कि संजय दत्त आने वाली 25 फरवरी को जेल से रिहा हो जाएंगे. अपनी सजा के 60 महीनों में से 50 महीने संजय जेल में बिता चुके हैं और उनके अच्छे व्यवहार को देखते हुए उन्हें थोड़ा जल्दी रिहा करने की बात सामने आ रही है. जाहिर है शहरान के इस एक्शन मेकओवर को देखकर संजय काफी खुश होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें