28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली को लेकर 15 को गहन समीक्षा

राजस्व वसूली को लेकर 15 को गहन समीक्षा – संबंधित अधिकारियों से मांगा गया है प्रतिवेदन संवाददाता, पटना निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली करनी हो या नये मकान को होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाने का लक्ष्य, जिसमें अंचल के अधिकारी काफी पीछे चल रहे हैं. यह स्थिति तब है, जब वित्तीय वर्ष […]

राजस्व वसूली को लेकर 15 को गहन समीक्षा – संबंधित अधिकारियों से मांगा गया है प्रतिवेदन संवाददाता, पटना निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स की वसूली करनी हो या नये मकान को होल्डिंग टैक्स के दायरे में लाने का लक्ष्य, जिसमें अंचल के अधिकारी काफी पीछे चल रहे हैं. यह स्थिति तब है, जब वित्तीय वर्ष खत्म होने में दो माह का समय शेष है. होल्डिंग टैक्स अधिक से अधिक वसूल किया जा सके, इसको लेकिन प्रशासन सख्त है और 15 जनवरी को राजस्व वसूली को लेकर समीक्षा बैठक निर्धारित किया गया है. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में होने वाली इस समीक्षा में चारों अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी और कर संग्राहकों को बुलाया गया है, जिसमें 10 बिंदुओं पर एक-एक अधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की है. मंगलवार को उप नगर आयुक्त(राजस्व) ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दी है. इन बिंदुओं पर मांगा प्रतिवेदन- संपत्ति कर व रिक्त भूमि कर वसूली की समीक्षा. – नये निर्धारित की स्थिति. – बड़े बकायेदारों की वर्तमान स्थिति. – सरकारी संपत्ति का पूरा ब्योरा. – संपत्ति कर व रिक्त भूमि कर के निर्धारण से जुड़ी समस्या. – मोबाइल टाॅवर से वसूली की स्थिति. – कर संबंधी नये प्रावधान व विभागीय निर्देश. – होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले होटल व अस्पताल को भेजी गयी नोटिस की समीक्षा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें